जलप्रदाय के समय बिजली कटौती से बनती है भयावह स्थिति
बिजली कंपनी के जिम्मेदारों के पास नहीं है जनता के फोन उठाने व व्हाट्सऐप ग्रुप में संदेशों का जवाब देने का वक्त
एक सप्ताह में व्यवस्था नहीं सुधरी तो होगा उग्र आंदोलन - पंकज शर्मा
सीहोर । भीषण गर्मी के दौर में सीहोर नगर सहित जिले में दिन-रात लगातार हो रही बिजली कटौती से आम जनता परेशान है लेकिन इस मसले पर अब तक विद्युत वितरण कंपनी का रवैया गैर जिम्मेदाराना रहा है और वो लगातार कभी मेंटेनेंस के नाम पर, आंधी-पानी के कारण घोषित रूप से 4 घंटे तक और अघोषित रूप से 6 घंटे तक बिजली कटौती कर रही है तथा ये बिजली कटौती दिन और रात के समय कभी भी हो जाती है । रात के समय बिजली कटौती होने से चोरों के हौसले भी बुलंद हैं और नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में चोरी की घटनाएं भी काफी बढ़ गई हैं । सीहोर नगर में बिजली की स्थिति बहुत खराब है लेकिन आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में तो स्थिति भयावह है, जहां बिजली केवल नाममात्र के लिए ही आती है और लोग भरी गर्मी में परेशान होने को मजबूर हैं लेकिन बिजली कंपनी के जिम्मेदारों का मनमाना रवैया निरंतर जारी है और वो इस मामले में कुछ भी ठोस कदम उठाने से भी बचते नजर आते हैं तथा शिकायतों का निराकरण तो दूर की बात है, जनता के फोन उठाना तक उचित नहीं समझते और जनता की सुविधा के लिए जो व्हाट्सऐप ग्रुप बनाया गया है, उसमें भी बिजली कंपनी जिम्मेदार अधिकारी जनता के संदेशों का जवाब देना तक उचित नहीं समझते, जिससे उनकी जनहित के इस महत्वपूर्ण विषय पर गंभीरता को सहज ही समझा जा सकता है तथा ऊपर से भीषण जलसंकट के दौर में जलप्रदाय के समय लाइट काटने से लोगों को गंभीर जल समस्या का सामना करना पड़ता है । बिजली वितरण कंपनी की इस मनमानी को लेकर जिला कांग्रेस के पूर्व महासचिव पंकज शर्मा ने कंपनी और इसके जिम्मेदारों पर निशाना साधा है । उन्होंने कंपनी के जिम्मेदारों को तत्काल घोषित-अघोषित बिजली कटौती बंद करने को कहा है, उन्होंने भीषण गर्मी में आम जनता को परेशान करने वाले रवैए को लेकर बिजली कंपनी की कड़ी आलोचना करते हुए उससे तत्काल अपने रवैए में सुधार करने और विद्युत वितरण की व्यवस्था और विभाग की कार्यप्रणाली में सुधार करने को कहा है । पंकज शर्मा ने कहा है कि यदि एक सप्ताह में बिजली कंपनी ने मेंटेनेंस, आंधी-पानी या किसी भी अन्य कारण से की जा रही घोषित-अघोषित विद्युत कटौती बंद करने सहित अपनी लापरवाह कार्यप्रणाली नहीं सुधारी तो कांग्रेस पार्टी जनहित में उग्र आंदोलन और कंपनी के दफ्तर का घेराव करेगी, जिसकी संपूर्ण जवाबदारी बिजली कंपनी के जिम्मेदार अधिकारियों की होगी ।
Tags
बिजली कटौती