आईपीएल का सट्टा खिलाते तीन युवक धराए

  


सीहोर। पुलिस ने आईपीएल का सट्टा खिलाते हुए तीन युवकों को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों के पास से सात मोबाइल, दो बाइक और सात हजार रुपए भी जब्त किए हैं। आरोपियों के पास से पुलिस ने रजिस्टर और नोटपेड भी जब्त किया है, जिसमें बड़ी मात्रा में क्रिकेट के सट्टे का हिसाब का उल्लेख पुलिस को मिला है।

पुलिस ने सायबर सेल की सूचना पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए एक होटल के कमरे में आईपीएल का सट्टा लिख रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि बीती रात पुलिस को सूचना मिली थी कि आईपीएल का सट्टा लिखा जा रहा है। पुलिस ने दबिश डालकर तीन आरोपी सतेन्द्र राय, सुनील राय और सोनू परमार को गिरफ्तार करते हुए सात मोबाइल, 3 चार्जर, 6950 रुपए नकद, दो बाइक, रजिस्टर व नोटपेड जब्त किए हैं। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने की जगह नदी चौराहा बता रही है। 

रजिस्टर और नोट पेड में क्रिकेट सट्टे का दर्ज है हिसाब

पुलिस ने आरोपियों के पास से रजिस्टर और नोटपेड भी जब्त किया है। जिसमें क्रिकेट सट्टे का बड़ी राशि का उल्लेख भी पाया गया है। सटोरियों को पकडऩे में सफलता मिलने के बाद भी पुलिस कुछ बताने से मना कर रही है। हालांकि पुलिस का कहना है कि आरोपियों को नदी चौराहे के पास एक टप्पर से पकड़ा गया है, टीम का नेतृत्व थाना कोतवाली में पदस्थ पुलिस अधिकारी विक्रम आदर्श कर रहे थे। पुलिस का कहना है कि तीनों सटोरियों को कोतवाली लाया गया, जहां दिन भर उनसे मिलने आने वालों का तांता लगा रहा। इस मामले में पुलिस कुछ भी खुलकर बताने से कतरा रही है। इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी रविन्द्र यादव का कहना है कि पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पब्लिक गैम्लिंग एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने