ई-केवाइसी और फार्मर रजिस्ट्री का कार्य जल्द पूरा करने कैंप लगाएं- कलेक्टर
आवश्यकता पड़ने पर जिले के नागरिकों के लिए पीएम श्री एअर एम्बुलेंस का उपयोग करें - कलेक्टर श्री बालागुरू के.
सभी विभाग ई-आफिस पर कार्य करें सभी कार्यालयीन कार्यवाही - कलेक्टर
टीएल मीटिंग
सीहोर
कलेक्टर श्री बालागुरू के. की अध्यक्षता में आयोजित टीएल बैठक में विभिन्न विभागों के समय-सीमा प्रकरणों और सीएम हेल्पलाइन में लंबित प्रकरणों की समीक्षा की गई। इस दौरान कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने सभी विभागीय अधिकारियों से लंबित प्रकरणों की वस्तुस्थिति की जानकारी लेते हुए अधिक से अधिक मामलों का शीघ्रता से निराकरण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने नेशनल हाईवे, रेलवे तथा सिंचाई परियोजनाओं के लिए भू-अर्जन एवं मुआवजा वितरण की समीक्षा के दौरान पार्वती परियोजना श्यामपुर के विस्थापन स्थल पर पानी, बिजली, स्कूल, अस्पताल सहित सभी आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता शीघ्रता से कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही नेशनल हाईवे एवं रेलवे के लिए भू-अर्जन तथा मुआवजा वितरण एवं अर्जित भूमि का कब्जा दिलाने के कार्य में आ रही समस्याओं के निराकरण के लिए संयुक्त टीम बनाकर कार्यवाही के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने राजस्व विभाग के सीएम हेल्प लाइन के प्रकरणों की समीक्षा के दौरान सभी एसडीएम एवं तहसीलदार को निर्देश दिए कि नामान्तरण, बंटवारा, सीमांकन सहित सभी राजस्व प्रकरणों का समय सीमा कें निराकरण करें ताकि संबंधितों को सीएम हेल्पलइन में शिकायत न करना पड़े। उहोंने फार्मर रजिस्ट्री तथा समग्र पोर्टल पर ई-केवाइसी का कार्य शीघ्रता से पूरा करने के लिए कैंप लगाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही नरवाई जलाने की घटनाओं को रोकने के लिए संयुक्त टीम द्वारा भ्रमण कर नरवाई जलाने वाले किसानों पर जुर्माने एवं अन्य कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने ऑनबोर्ड हो गए सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यालय की सभी कार्यवाही ई-आफिस पर ही की जाए। कलेक्टर ने हॉल ही में जारी स्थानान्तरण नीति के अनुसार विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों के स्थानान्तरण की कार्यवाही समय-सीमा में करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएमएचओ तथा सिविल सर्जन को आवश्यकता पड़ने पर जिले के नागरिकों के लिए पीएम श्री एअर एम्बुलेंस का उपयोग करने को कहा। उन्होंने जल गंगा अभियान के तहत अभी तक हुए कामों की समीक्षा करते हुए कहा कि संबंधित विभाग निर्धारित लक्ष्य के अनुसार जल संरक्षण की गतिविधियां सुनिश्चित करें।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन ने आयुष्मान कार्ड तथा समग्र पार्टल पर ईकेवाइसी की समीक्षा के दौरान काम नहीं करने वाले तथा सबसे खराब प्रगति वाले कर्मचारियों को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री वृंदावन सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री नितिन टाले, संयुक्त कलेक्टर श्री आनंद सिंह राजावत, एसडीएम श्री जमील खान, श्री तन्मय वर्मा तथा डिप्टी कलेक्टर श्री सुधीर कुशवाह सहित सभी विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित थे।
आगामी मानसून को दृष्टिगत रखते हुए समय पूर्व करें आवश्यक तैयारी
कलेक्टर श्री बालागुरू के.ने कहा कि आपदा के दौरान कुशल प्रबंधन ने जान-माल की हानि को रोका जा सकता है। उन्होंन कहा कि आगामी बारिस के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए बाढ़ एवं अन्य आपदा से निपटने के लिए सभी राजस्व अधिकारियों की तैयारी इस प्रकार होनी चाहिए कि किसी भी समय किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटा जा सके। बाढ़ से निपटने के लिए सभी संबंधित विभागों में समन्वय होना चाहिए। उन्होंने कहा कि समय पूर्व सभी तैयारियॉं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी बाढ़ संभावित स्थानों को चिहिन्त कर समय से पहले अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के साथ ही बचाव एवं राहत के लिए सभी आवश्यक उपकरण एवं संसाधन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।