किसानों के लिए कलेक्ट्रेट की खाद्य शाखा में की गई है स्लॉट बुकिंग की व्यवस्था

सीहोर

 

      शासन के निर्देशानुसार जिले में गेंहू उपार्जन का कार्य किया जा रहा है, जिसकी अंतिम तिथि 05 मई है। कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने उपार्जन के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री बालागुरू के. द्वारा जारी निर्देशानुसार समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय के लिए स्लॉट बुकिंग न कराने के कारण स्लॉट बुकिंग की अवधि बढ़ाने की प्रेषित प्रस्ताव के आधार पर स्लॉट बुकिंग एवं गेहूं विक्रय करने से शेष रहे कृषकों को समर्थन मूल्य योजना का लाभ उपलब्ध कराने के लिए स्लॉट बुकिंग की व्यवस्था की गई है।

 

      जारी निर्देशानुसार उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत किसानों में से समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय करने के लिए इच्छुक किसानों द्वारा स्लॉट बुकिंग के लिए कलेक्टर कार्यालय खाद्य शाखा में आवेदन प्रस्तुत करना होगा। आवेदन में किसान का नाम, किसान कोड, विक्रय की जाने वाली उपज की मात्रा उपज विक्रय करने के लिए चयनित उपार्जन केन्द्र का नाम एवं कोड तथा उपज विक्रय की दिनांक (अधिकतम 05 मई 2025 तक) का उल्लेख करना होगा। ई-उपार्जन पोर्टल पर आवेदक कृषक का स्लॉट बुकिंग की सुविधा डीएसओ लॉगिन में उपलब्ध कराई गई है जिसमें डीएसओ द्वारा सीधे किसान का स्लॉट बुकिंग की जा सकेगी। स्लॉट बुकिंग की सूचना किसान को एसएमएस के माध्यम से जिला नियंत्रण कक्ष से तथा उपार्जन केन्द्र प्रभारी द्वारा की जाएगी। स्लॉट बुकिंग करने वाले किसान को उपार्जन केंद्र पर गेहूं का विक्रय दिनांक 05.05 2025 तक करना होगा तथा किसी कारण से किसान की उपज की तौल न हो पाने पर शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार निर्धारित प्रक्रिया के तहत उपज की खरीदी की जा सकेगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने