इस साल मिल जाएगी हाउसिंग बोर्ड और फंदा रेलवे ओवरब्रिज की सौगात

 


पुराने इंदौर-भोपाल रोड पर वाहनों का आवागमन होगा तेज, 60 प्रतिशत तक हो गया है काम पूरा 

सीहोर। सीहोर के पुराने इंदौर-भोपाल रोड पर निर्माणाधीन हाउसिंग बोर्ड और फंदा रेलवे ओवरब्रिज की इस साल दिसंबर तक सौगात मिल जाएगी। इसके साथ ही इस मार्ग से निकलने वाले  वाहनों का आवागमन तेज हो जाएगा। ब्रिज कार्पोरेशन के अनुसार दोनों ब्रिज का करीब 60 प्रतिशत तक काम पूरा हो चुका है। इस मार्ग से निकलने वाले लोगों को बारिश के दिनों में भी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए दी गई एप्रोच रोड को सीमेंट-कांक्रीट का किया जा रहा है।

 भोपाल-रतलाम रेलवे ट्रेक फाटक क्रमांक 104, 107 पर 53 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले आरओबी (रेलवे ओवरब्रिज) के कार्य का जनवरी 24 में श्रीगणेश हुआ था। पुराने इंदौर-भोपाल रोड पर हाउसिंग बोर्ड और फंदा पर  निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज का काम तेजी से चल रहा है। हालांकि इस मार्ग से निकलने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन एप्रोच रोड से रास्ता दिया जाने के कारण मार्ग को पूरी तरह से बंद नहीं किया गया है। लोगों की परेशानी अब कुछ ही महीनों की शेष रही है। ब्रिज कार्पोरेशन के माने तो दोनों ओवरब्रिज का निर्माण कार्य करीब 60 प्रतिशत से अधिक हो गया है। दोनों ओवर ब्रिज दिसंबर 25 तक शुरू हो जाएंगे और लोगों को परेशानी खत्म हो जाएगी। बताया जा रहा है कि ओवरब्रिज निर्माण से पटरी पार करते समय आए दिन होने वाले हादसों पर भी विराम लगेगा। यह ओवरब्रिज सीहोर के लिए बड़ी सौगात साबित होंगे। 

हाउसिंग बोर्ड फाटक पर सीमेंट-कांक्रीट का बनेगा  एप्रोच रोड 

फाटक क्रमांक104 हाउसिंग बोर्ड रोड पर बनने वाला ओवर ब्रिज 25 करोड़ की लागत से बन रहा है। करीब 700 मीटर लंबाई और 15 मीटर मीटर चौड़ाई वाले ओवर ब्रिज से निकलने वाले करीब 50 हजार से ज्यादा लोगों को लाभ मिलने से इंकार नहीं किया जा सकता है। अभी रेलवे फाटक के पास कच्ची एप्रोच रोड होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यही स्थिति रही तो बारिश के दिनों पर एप्रोच रोड मिट्टी की होने के कारण वाहन फिसलेंगे और एक्सीडेंट होने का खतरा मंडराता रहेगा। हालांकि ब्रिज कार्पोरेशन एप्रोच रोड को बारिश के पूर्व सीमेंट-कांक्रीट की करने की बात कह रही है।

28 करोड़ से हो रहा फंदा फाटक ओवरब्रिज निर्माण

 फंदा फाटक क्रमांक 107 पर बनने वाला ओवरब्रिज करीब 28 करोड़ की लागत से बन रहा है। 700 मीटर लंबा और 15 मीटर चौड़ाई वाले इस ओवरब्रिज पर 12 मीटर चलने के लिए जगह रहेगी। वहीं डेढ़-डेढ़ मीटर के दोनों साइड फुटपाथ की जगह छोड़ी जाएगी। इस जगह पर लोग पैदल भी आसानी से आना जाना कर सकेंगे। यह ओवरब्रिज सीहोर  के अलावा आसपास के करीब 15 से ज्यादा गांव के लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगा। फंदा फाटक रेलवे फाटक पर बन रहे ओवरब्रिज निर्माण के चलते एप्रोच रोड दी गई है। जिसपर सीमेंट कांक्रीट का काम हो गया है, शेष बचा काम भी शीघ्र पूरा हो जाएगा।

दिसंबर 25 तक पूरे हो जाएंगे दोनों ओवर ब्रिज

ब्रिज कार्पोरेशन के सब इंजीनियर केसी वर्मा का कहना है दोनों ओवरब्रिज का निर्माण करीब 60 प्रतिशत पूरा हो गया है। ब्रिज का काम तेजी से चल रहा है।इस साल दिसंबर 25 तक दोनों ओवरब्रिज का काम पूरा हो जाएगा और ये आम लोगों के लिए खोल दिए जाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने