बिजली कंपनी ने बिगाड़ा लोगों का रविवार, 6-7 घंटे आधे शहर में गुल रही बिजली

 


- बारिश के पूर्व भी मेंटनेंस के नाम पर घंटों काटी गई थी बिजली

- आमजनों ने बिजली कंपनी के वाट्सअप ग्रुप पर जताई नारजागी

सीहोर। छह दिन काम के बाद सातवें दिन रविवार को आराम व अपने जरुरी कामकाज की सोच लिए बैठें आमजनों के अरमानों पर बिजली कंपनी ने पानी फेर दिया। रविवार को सुबह नौ बजे से लेकर शाम चार बजे तक आधे शहर की करीब 50 से ज्यादा कालोनियों में बिजली कटौती रही। बिजली के अभाव में आमजनों को खासी असुविधाओं का सामना करना पड़ा। आमजनों द्वारा बिजली कंपनी के वाट्सअप ग्रुप पर नाराजगी भी जताई। 

गौरतलब है कि विद्युत वितरण कंपनी द्वारा 28 जून को सूचना जारी कर बताया था कि 33 केव्ही भोपाल नाका, वेशाली नगर, 11 केव्ही भोपाल नाका फीडर, पटवारी फीडर व कोर्ट फीडर में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी। जिससे आवासीय स्कूल, गल्र्स कॉलेज क्षेत्र, अवधपुरी, माधव स्टेट, विश्वनाथपुरी, मुरली रोड, इंग्लिशपुरा क्षेत्र, सीवन स्काई मल्टी, सेंटऐनी स्कूल, ड्रीम सिटी, कृष्णा गार्डन, कंचन बिहार, भोपाल नका क्षेत्र, पटवारी ट्रेनिंग सेंटर, हाउसिंग बोर्ड, शीतल विहार कालोनी, कृष्णा नगर कालोनी, तिरुपतिपुरम, एवन सिटी, राशि किराना, हिमांशु गार्डन, दिनदयाल नगर, अधिवक्ता चेम्बर, सीएमएचओ कार्यालय जिला पंचायत, कोर्ट परिसर, उपभोक्ता फोरम, पोस्ट ऑफिस कालोनी आदि क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी। मालूम हो कि इन क्षेत्रों में ज्यादातर नौकरीपेशा लोग निवास करते हैं। ऐसे में रविवार छुट्टी के दिन दिन बिजली कटौती होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। 

बाजार क्षेत्र-मंडी में भी गुल रही बिजली

इसी तरह पावर हाऊस व बिजली डीसी में मेंटनेंस कार्य किया गया, जिसकी वजह से सुबह 9.30 बजे से घरों की बिजली गुल रही। दावा किया गया था कि दोपहर 2 बजे तक बिजली सप्लाई बहाल कर दी जाएगी, लेकिन शाम 4.30 बजे बिजली आ सकी। हालांकि 2 बजे के बाद दो बार 5-5 मिनट के लिए बिजली आई थी। बिजली कटौती को लेकर आमजनों द्वारा बिजली कंपनी के वाट्सअप ग्रुप पर नाराजगी जताई। नागरिकों ने लिखा कि जब बारिश पूर्व ही मेंटनेंस किया गया, तो अब मेंटनेंस के नाम पर बिजली क्यों काटी जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने