दो युवकों से अमानवीयता दिखाने वाले तीन लोगों को पुलिस ने पकड़ा, प्रेम प्रसंग से नाराज थे परिजन

सीहोर। जिले के दोराहा थाना क्षेत्र के बुगली वाला गांव में दो युवकों के साथ हुई अमानवीय हरकत का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों युवक एक महिला से मिलने आए थे। इसी दौरान परिजनोंं ने उन्हें साथ में देख लिया था। इसे लेकर परिजनों का गुस्सा इतना बढ़ गया कि उन्होंने दोनों युवकों के साथ अमानवीय घटना को अंजाम दे दिया।

जानकारी के अनुसार रायसेन जिले के रहने वाले दो युवक दोराहा थाने के गांव बुगलीवाला में एक महिला से मिलने पहुंचे थे। उसी दौरान महिला के परिजनों ने दोनों को पकड़ लिया। इसके बाद दोनों युवकों को बंधक बनाकर उनके साथ आपत्तिजनक कृत्य किया गया। वायरल हो रहे वीडियों में परिजन दोनों युवकों को रस्सी से बांधकर गांव ले आए और वहां उनके साथ क्रूर और अमानवीय व्यवहार किया। इस दौरान दिल को झकझोरने वाला कृत्य करते हुए उन्हें गोबर खिलाया, बाल काटे, महिलाओं के कपड़े भी पहनाए। वायरल वीडियो में आरोपियों को युवकों के साथ मारपीट करते, उन्हें महिलाओं के कपड़े पहनाते और जबरन गोबर खिलाते हुए देखा जा सकता है। युवकों के बाल भी काटे गए। भीड़ इस दौरान गाली-गलौच करती और वीडियो बनाती रही।

अमानवीय घटना के शिकार एक युवक के  2 साल से गांव की महिला से थे प्रेम प्रसंग

बताया जाता है कि रायसेन के टपरा गांव निवासी अमानवीय हरकत से पीड़ित हुए दो युवकों में से एक युवक के दोराहा के बुगलीवाला गांव निवासी एक महिला से प्रेम संबंध थे। दोनों के बीच प्रेम संबंध 2 साल पहले एक शादी समारोह में मिलने के बाद से शुरू हो गए थे। इसके चलते बुगलीवाला गांव निवासी महिला कभी भी घर से भाग जाती थी। इसके कारण परिजन काफी परेशान थे। योजना अनुसार परिजनों ने महिला से रायसेन के युवक के पास फोन लगवा कर उसे गांव बुलाया था। इसके बाद युवक अपने दो साथियों के साथ गांव पहुंचा था। इस दौरान एक साथी तो मौका पाकर भाग निकला लेकिन युवक व एक साथी परिजनों के चंगुल में आ गया और अमानवीय हरकत का शिकार हो गया। सूत्रों का तो यहां तक कहना है कि परिजनों ने दोनों युवकों के साथ अमानवीय व्यवहार करने के बाद स्वयं पुलिस के हवाले कर दिया था, लेकिन उन्हें क्या मालूम था वह स्वयं इस मामले में आरोपी बन जाएंगे।

वीडियो के आधार पर पुलिस ने लिया था स्वत: संज्ञान

वीडियो के आधार पर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला द्वारा स्वत:  संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी दोराहा राजेश कुमार  सिन्हा को अग्रिम कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था। जिस पर थाना दोराहा पुलिस द्वारा धारा 296, 115(2), 118(1), 3(5) बीएनएस के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया गया तथा पीडि़त दोनों युवकों के कथनों के आधार पर आरोपियों की पहचान निश्चित करते हुए प्रकरण में 3 आरोपियों राजा उर्फ रज्जा (३५) पिता बने खां, चंदा (2५) पिता बने खां, अशरफ (5५) पिता पदम तीनों निवासी ग्राम बुगलीवाला की गिरफ़्तारी की गई, जिन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा । इस संबंध में एसडीओपी पूजा शर्मा ने बताया कि पीडि़तों के बयान के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई और गिरफ्तारी की गई। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

कड़ी कार्रवाई का महिला आयोग की सदस्य ने लिखा पत्र

मामले को राष्ट्रीय महिला आयोग दिल्ली की पूर्व जांच कमेटी सदस्य प्रिया ठाकुर ने मानव अधिकार आयोग के सदस्य राजीव टंडन को पत्र लिखकर बताया कि सीहोर के दोराहा में हुई घटना संवेदनहीनता व शर्मसार कर देने वाली है। उन्होंने पत्र में  कहा कि समाज में अपराध बढ़ रहा है। हाल ही में सीहोर के दोराहा थाना क्षेत्र की घटना दिल को झकझोरने वाली है। लगातार अमानवीय घटना बढ़ रही है। पुलिस ऐसे लोगों पर कठोर कार्रवाई नहीं करती, इसलिये अपराधियों के हौंसले बहुत बुलंद होते जा रहे हैं। कानून का भय नाममात्र का नहीं है। हालात ऐसे हो गए हैं कि आजकल अपराधी जेब में रूमाल की तरह चाकू रखते हैं। ऐसी अमानवीय घटनाओं से कई बार प्रताडि़त लोग आत्महत्या तक कर लेते हैं। घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने