- देर रात प्रदर्शन को मजबूर हुए थे किसान, कांग्रेस नेता हरपाल ठाकुर ने भी दिखाई थी सख्ती
- जिला कृषि अधिकारी पर बैठे जांच, हो निलंबन की कार्रवाई
सीहोर। आष्टा विधानसभा क्षेत्र में किसानों से धोखाधड़ी कर अमानक दवा देने वाले तीन लोगों पर आखिरकार एफआईआर दर्ज हो गई है। अमानक दवाओं के मामले में बीती देर रात किसानों ने धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की थी तो धरना स्थल पर कांग्रेस नेता हरपाल सिंह ठाकुर भी पहुंच गए थे। कांग्रेस नेता ठाकुर ने मोबाइल फोन पर जिला कृषि अधिकारी अशोक सिंह से चर्चा कर पूछा था कि क्या किसान ऐसे ही परेशान होते रहेंगे। इधर इस एफआईआर के बाद कांग्रेस नेता श्री ठाकुर ने कहा कि धारा 324 नहीं लगाई गई है।
थाना प्रभारी गिरीश दुबे ने बताया कि कृषकों को खराब गुणवत्ता की फफूंदनाशक दवा विक्रय करने के मामले में उत्पादक कंपनी एवं स्थानीय विक्रेता के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी आष्टा की जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई है। किसानों द्वारा सुपर.709 नामक फफूंदनाशक दवा की गुणवत्ता को लेकर शिकायत की गई थी। जांच में पाया गया कि इस दवा का निर्माण यूनिवर्सल एग्रो केमिकल इंडस्ट्रीज, नागपुर द्वारा किया गया था, जिसे अंबिका पाटीदार ट्रेडर्स आष्टा के माध्यम से कृषकों को बेचा गया। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि उप संचालक कृषि सीहोर द्वारा संबंधित कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, किंतु कंपनी द्वारा कोई उत्तर प्रस्तुत नहीं किया गया। यह कृत्य कीटनाशी अधिनियम, 1968 की धारा 3(क) 17, 18 एवं 29 का स्पष्ट उल्लंघन है। उक्त तथ्यों के आधार पर थाना आष्टा में अपराध आवश्यक वस्तु अधिनियम की धाराओं में एफआईआर पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है।
कांग्रेस बोली, धारा 324 की कमी
इधर इस मामले में कांग्रेस नेता हरपाल सिंह ठाकुर ने चर्चा में बताया है कि किसानों के विरोध प्रदर्शन के बाद एफआईआर तो दर्ज कर ली गई है, लेकिन इसमें आरोपियों पर धारा 324 नहीं लगाई है। यदि यह धारा लगाई जाती तो किसानों के नुकसान की भरपाई हो सकती थी। कांग्रेस नेता ठाकुर ने मांग की है कि किसानों से धोखाधड़ी करने वाली कंपनी का लाइसेंस निरस्त करने के साथ ही कंपनी को सीज करना चाहिए। कृषि से संबंधित मामले की जिम्मेदारी संभालने वाले जिला कृषि अधिकारी अशोक कुमार पर जांच बिठाने के साथ ही निलंबन की कार्रवाई करना चाहिए।
यह है नामजद आरोपी
1. सुष्मिता राय प्रबंध निदेशक, यूनिवर्सल एग्रो केमिकल इंडस्ट्रीज, नागपुर
2. विश्वास गोवर्धन धोने सह.प्रबंधक, यूनिवर्सल एग्रो केमिकल इंडस्ट्रीज
3. मुकेश पाटीदार प्रोप्राइटर अंबिका पाटीदार ट्रेडर्स आष्टा