सीहोर में हाईवे पर जाम छलकाना हो तो, इस यात्री प्रतीक्षालय आइए!

सीहोर। जिले में दबंगों के हौंसले बुलंद हैं। इंदौर-भोपाल हाईवे पर सारी सीमाओं का ही लांघ दिया। आष्टा के पास डाबरी जोड़ पर बने यात्री प्रतीक्षालय पर दंबगों ने कब्जा कर लिया। रिपोट्र्स के अनुसार दबंगों ने प्रतीक्षालय में तीन दुकानों में से एक दुकान पर शटर भी लगवा लिया है और चोरी-छिपे शराब पिलाने का कारोबार शुरू कर दिया है। इसके लिए एक गुमठी का सहारा लिया जा रहा है, जो प्रतीक्षालय के पास स्थित है।

स्थानीय लोगों और यात्रियों की शिकायत पर जब इस अवैध गतिविधि की सूचना प्रशासन को मिली, तो आष्टा तहसीलदार आरएल पगारे और पार्वती पुलिस मौके पर पहुंची और दबंगों को हटाने की चेतावनी दी, लेकिन यह चेतावनी बेअसर साबित हुई, जिससे स्पष्ट होता है कि स्थानीय प्रशासन की कार्रवाई में कमी है और दबंगों के हौंसले बुलंद हैं। यह स्थिति स्थानीय लोगों और यात्रियों के लिए चिंता का विषय बन गई है। इस स्थिति के कारण यात्रियों और स्थानीय निवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

लंबे समय से है यात्री प्रतीक्षालय पर कब्जा

स्थानीय लोगों और यात्रियों की माने तो डाबरी जोड़ पर स्थित यात्री प्रतीक्षालय पर दंबगों का लंबे समय से कब्जा है। यात्री प्रतीक्षालय के पास स्थित गुमठी से यहां अवैध रूप से शराब पिलाने का काम शटर लगी दुकान में किया जा रहा है। इससे क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है। इसके साथ ही यात्री प्रतीक्षालय में रुकने वाले यात्री भी अपने को असुरक्षित महसूस करते हैं। इसके कारण है कि कई बार यहां शराब के नशे में लोग आपस में लड़ते हुए दशहत फैलाते हुए देखे जाते हैं।

शुक्रवार को ही कार्रवाई, फिर छलकने लगे जाम

लोगों की माने तो शिकायत के उपरांत शुक्रवार को आष्टा तहसीलदार आरएन पगारे और पार्वती पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दंबगों को यात्री प्रतीक्षालय के कब्जे से मुक्त करने और प्रतीक्षालय के समीप स्थित गुमठी को हटाने चेतावनी दी गई। इस दौरान दबंग कुछ समय के लिए मौके से चले गएए लेकिन अवैध गतिविधियां बंद नहीं की। इससे स्थानीय लोग खौफजदा हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि तत्काल इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाए ताकि यात्री प्रतीक्षालय को आवागमन के लिए सुरक्षित बनाया जा सके।

की जाएगी कड़ी कार्रवाई

इस संबध में आष्टा तहसीलदार आरएन पगारे का कहना है कि लोगों ने एसडीएम कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद शुक्रवार को यात्री प्रतीक्षालय के पास रखी अवैध गुमठी को हटवाया गया था। इसके साथ ही यात्री प्रतीक्षालय में एक दुकान में शटर लगाकर कब्जा भी हटाने की चेतावनी दी गई है।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने