90 साल के ‘मदर इंडिया’ किसान की पुकार: क्या सोनू सूद बनेंगे सहारा...

सीहोर। जिले के तज गांव में 90 वर्षीय किसान अमर सिंह अपनी तीन एकड़ जमीन पर अकेले हल चलाकर ‘मदर इंडिया’ फिल्म की मार्मिक याद दिला रहे हैं। उनके पास न ट्रैक्टर है न बैल, बेल की जगह वह स्वयं जूतकर खेती का काम कर रहे हैं। यह तस्वीर निर्धन किसान की बेबसी, बीमा क्लेम में आने वाली उलझने और आंखे मूंदे सिस्टम को उजागर के लिए काफी है। 

अमर सिंह की कहानी सिर्फ उनकी नहीं, बल्कि उन हजारों किसानों की है जो आधुनिक खेती के अभाव में, प्रकृति की मार झेलते हुए और बीमा कंपनियों की अनदेखी का शिकार होकर जीवन-यापन कर रहे हैं। समाजसेवी एमएस मेवाड़ा ने भी इस पर चिंता जताते हुए कहा कि बैंक फसल बीमा के पैसे तो काट लेते हैं, लेकिन नुकसान होने पर किसानों को उनका हक नहीं मिलता।


किसान अमरसिंह की दुर्दशा पर टिकी निगाहें

अमर सिंह जैसे किसानों की दुर्दशा पर सबकी निगाहें टिकी हैं। क्या सामाजिक सरोकार रखने वाले अभिनेता सोनू सूद इन ‘मदर इंडिया’ किसानों की मदद के लिए आगे आएंगे, जैसे उन्होंने कोरोना काल में अनगिनत लोगों का सहारा बनकर दिखाया था। बीते दिनों मध्यप्रदेश के ही एक किसान की मदद अभिनेता सोनू सूद द्वारा की गई है। अब जिले 90 वर्षीय किसान अमर सिंह के लिए भी जिले के किसान अभिनेता सोनू सूद से उम्मीद लगाए बैठे हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने