सीहोर। देश-विदेश में अपनी पहचान बना चुका सीहोर जिला एक बार फिर से सात समंदर पार कनाडा में अपनी कामयाबी के झंडे गाडऩे जा रहा है. दरअसल, जिले की बुदनी विधानसभा के बकतरा निवासी भगवत सिंह चौहान कनाड़ा में रिसर्च साइंटिस्ट के रूपम ें अपनी सेवाएं देंगे।
बुधनी तहसील के छोटे से गांव बकतरा के भगवत सिंह चौहान, जो शिक्षक देवी सिंह चौहान के बेटे हैं, अब कनाडा में रिसर्च साइंटिस्ट के रूप में अपनी सेवाएं देंगे। यह सिर्फ भगवत की नहीं, पूरे सीहोर जिले की ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण उपलब्धि है। भगवत का सफर सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल बकतरा से शुरू हुआ, जहां उन्होंने 12वीं में 88.8 प्रतिशत अंक हासिल किए। फिर उन्होंने भोपाल के रीजनल इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन से 2015 में बीएससी-बीएड किया, जिसके बाद आईआईटी से 2017 में एमएससी (भौतिक शास्त्र) की डिग्री ली। उन्होंने नीट, गेट और जेस्ट जैसी कई कठिन राष्ट्रीय परीक्षाएं पास कीं और जुलाई 2025 में आईआईटी गुवाहाटी से ही पीएचडी की उपाधि हासिल कर ली। अब यह होनहार युवा वैज्ञानिक कनाडा के प्रतिष्ठित आईएनआरएस इंस्टीट्यूट में पोस्ट डॉक्टोरल पोजिशन जॉइन करेगा। भगवत की इस शानदार सफलता पर पूर्व शिक्षा मंत्री राजकुमार पटेल और पूर्व विधायक देव कुमार पटेल सहित पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। सभी ने उन्हें बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।