चिंतामन गणेश मंदिर में गूंजी गालियां, दिखाया धारदार हथियार

- पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल ने मोहन सरकार पर साधा निशाना, ये रिश्तेदारी राज नहीं चलेगा

सीहोर। मध्यप्रदेश सहित प्रदेश में ख्याति प्राप्त कर चुके हैं जिला मुख्यालय स्थित चिंतामन गणेश मंदिर में शनिवार को आस्था पर चोंट जैसा मामला सामने आया है। दरअसल, चिंतामन गणेश मंदिर के अंदर एक वीडियो बड़ी ही तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सीहोर शहर के हर दूसरी फेसबुक आईडी पर यह वीडियो तैरता हुआ नजर आ है। वायरल वीडियो को लेकर पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल ने मोहन सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा, यह रिश्तेदारी राज नहीं चलेगा। 

वायरल वीडियो सफेद कुर्ता पजामा पहने एक व्यक्ति चिंतामन गणेश मंदिर के पुजारी को गंदी-गंदी गालियां बक रहा है, जबकि हाथ में धारदार बका भी है। इस दौरान काले कपड़े पहने एक व्यक्ति बीच बचाव करने का प्रयास कर रहे है। सफेद कुर्ता पायजामा पहने व्यक्ति ने दो बार बीच बचाव कर रहे व्यक्ति को भी दो बार मुंह पर हाथ रख दूर कर दिया। इस दौरान धारदार बका उठाकर पुजारी को डराने का भी प्रयास किया जा रहा है। बहरहाल जो भी हो, लेकिन वायरल वीडियो को लेकर जिले सहित प्रदेशवासियों द्वारा प्रतिक्रिया देते हुए इसे गलत बताया जा रहा है। 


कांग्रेस बोली शर्मनाक, ये रिश्तेदारी राज नहीं चलेगा

वायरल वीडियो को लेकर पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल ने सोशल मीडिया के फेसबुक अकाउंट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि प्रसिद्ध प्राचीन गणेश मंदिर, सीहोर में खुलेआम पंडित पृथ्वीवल्लभ दुबे जी के सुपुत्र जय दुबे जी पर महेश यादव नामक व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया। सबसे शर्मनाक बात : आरोपी खुद को मुख्यमंत्री मोहन यादव का रिश्तेदार बताता है। क्या अब मंदिर भी सुरक्षित नहीं? क्या मुख्यमंत्री के नाम पर अपराधियों को खुली छूट है? क्या अब अपराधियों के लिए रिश्तेदारी ही कानून बन गई है.? ये है मोहन सरकार का जंगलराज, जहां, गुंडे सीएम के नाम की ढाल लेकर हमला करते हैं. आम नागरिक मंदिर में भी असुरिक्षत हैं। सत्ता से नजदीक - कानून से ऊपर? 

जनता अब सब समझ रही है- ये रिश्तेदारी राज नहीं चलेगा। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने