ओछी हरकत: प्रिंस राठौर-शशांक सक्सेना के पोस्टर फाडऩे का सिलसिला बरकरार



सीहोर।
सौहार्द प्रिय शहर में इन दिनों ओछी हरकत देखने को मिल रही है। दरअसल, इस जुलाई के महिने में शहर के दो युवा नेताओं का जन्मदिन है, इनमें नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस विकास राठौर और विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं पूर्व विधायक रमेश सक्सेना के पुत्र शशांक सक्सेना का। दोनों ही युवा नेताओं के पास युवा समर्थको की लंबी-चौड़ी फौज है। नतीजतन दोनों युवाओं के समर्थकों द्वारा जन्मदिन को लेकर शहर में होर्डिंग्स-बैनर पोस्टर लगाए जा रहे हैं, जिन्हें शरारती तत्वों द्वारा फाड़ा जा रहा है। 

बता दें जुलाई महीने में एक ही दिन 30 जुलाई को नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस विकास राठौर व युवा नेता शशांक सक्सेना का जन्मदिन है। शहर में दोनों जनप्रतिनिधियों का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जाता है। इस बार भी जन्मदिन का उत्साह युवा समर्थकों में चरम पर है। एक पखवाड़े पूर्व से ही दोनों जनप्रतिनिधियों के होर्डिंग्स-बैनर पोस्टरों से पट गया है। लेकिन बीते दिनों से देखने में आया था कि नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस विकास राठौर के पोस्टर फाड़ दिए गए थे, जबकि बीती रात शशांक सक्सेना के बैनरों को भी फाड़ दिया गया है। यह सिलसिला बराकरार है। शहर के लोग इसे ओछी मानसिकता बता रहे हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने