शहर में जागरूकता, गांवों में कार्रवाई: ‘लक्ष्य टूडे’ की खबर बनी चिंगारी, पुलिस ने कसा शिकंजा

सीहोर। जिले में 15 जुलाई से चल रहे नशा मुक्त अभियान की रफ्तार अब तक शहरी क्षेत्रों में केवल जागरूकता कार्यक्रमों तक सीमित थी। पंपलेट्स, रैली और जागरुकता कार्यक्रम होते रहे, लेकिन अवैध शराब बेचने वालों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही थी।

लक्ष्य टूडे द्वारा इस विषय पर समाचार प्रसारित कर पुलिस प्रशासन का ध्यान इस खींचा गया। समाचार के प्रसारित होने के बाद पुलिस प्रशासन गांवों में अवैध शराब के ठिकानों पर कार्रवाई शुरू कर दी।


एक साथ 10 कार्रवाई

24 जुलाई को बुदनी अनुभाग के बुदनी, रेहटी और शाहगंज थानों ने मिलकर 10 अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर बड़ी मात्रा में शराब जब्त की। कुल मिलाकर 50 लीटर से अधिक देशी, विदेशी और कच्ची शराब जब्त की गई जिसकी बाजार कीमत 30 हजार से अधिक आंकी गई है। कार्रवाई के दौरान कई आरोपियों को हिरासत में लिया गया और धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किए गए। इस दौरान कुल 10 कार्रवाई की गई। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने