गैर राजनीतिक कार्यक्रम में गूंजी भाजपा की तारीफ!

सीहोर। एक दिन पहले गुरुवार को जिला मुख्यालय पर गैर राजनीतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, पूर्व मंत्री रामपाल सिंह सहित बीजेपी-कांग्रेस के स्थानीय जनप्रतिनिधि व गणमानय नागरिक मौजूद रहे। हालांकि इस गैर राजनीतिक कार्यक्रम के दौरान भाजपा सरकार की तारीफों की जमकर गूंज रही, जो शहर में चर्चा का कारण बनी हुई है। 

गौरतलब है कि 24 जुलाई गुरुवार को अमर शहीद कुंवर चैन सिंह का शहादत दिवस था। उनके प्राणों की आहुति सीहोर जिला मुख्यालय हुई थी, नतीजतन प्रतिवर्ष यहां श्रद्धासुमन कार्यक्रम आयोजित किया जाकर गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाता है। गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद व मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, पूर्व मंत्री रामपाल सिंह शामिल हुए थे। नेताद्वय के आगमन पर बीजेपी नेताओं द्वारा चौक चौराहों पर स्वागत भी किया।

बताई बीजेपी सरकार की खासियत

चैनसिंह की छतरी पर आयोजित श्रद्धासुमन कार्यक्रम यूं तो गैर राजनीतिक था, लेकिन कार्यक्रम के दौरान बीजेपी सरकार की जमकर तारीफ हुई। जनप्रतिनिधियों द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्र में मौजूद मोदी सरकार व मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार में किए गए कार्यों की जमकर तारीफ की गई।  


तारीफ, शहर में बनी चर्चा का कारण

गैर राजनीतिक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी नेताओं द्वारा की गई बीजेपी सरकारों की तारीफ शहर में चर्चा कारण बनी हुई है। दरअसल, श्रद्धासुमन कार्यक्रम के दौरान भाजपा-कांग्रेस सहित गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे। बावजूद यह गैर राजनीतिक कार्यक्रम वक्ताओं के संबोधन से राजनीतिक कार्यक्रम सा नजर आने लगा था। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने