कन्या महाविद्यालय की तीन छात्राओं ने यूजीसी-नीट परीक्षा में लहराया परचम, बढ़ाया जिले का गौरव


सीहोर। शासकीय कन्या महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग की तीन छात्राओं आयुषी मेहता, टीना परमार और बबली गौर ने यूजीसी-नीट की परीक्षा उत्तीर्ण कर महाविद्यालय, जिले और परिवारों का नाम रोशन किया है। राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष रहे प्रोफेसर राम विकास प्रजापति ने छात्राओं को उनकी इस सफलता पर शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि तीनों छात्राएं कक्षा में नियमित रूप से उपस्थित रहती थीं, जो उनकी इस उपलब्धि का कारण बना। प्रो. प्रजापति ने बताया कि बबली गौर ने तो यह परीक्षा लगातार तीसरी बार उत्तीर्ण करने का कीर्तिमान स्थापित किया है। छात्राओं की इस सफलता पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. मंजरी अग्निहोत्री सहित स्टाफ  ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। बधाई देने वालों में इनमें गरिमा सिंह परिहार, डॉ. कालिका डोलस, डॉ. अनूप सिंह, डॉ. राजेश बकोरिया, अमित बैरागी, शिवम सक्सेना, देव सिंह मालवीय, डॉ. पूजा कश्यप, लखन कलेशरिया, रमाकांत रिछारिया आदि शामिल हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने