सीहोर। कोरोना काल के बाद से बंद पड़े कई ट्रेनों के ठहराव फिर से शुरू होने से सीहोर के यात्रियों और कुबेश्वर धाम आने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिली है। रेल उपभोक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेश सेन के प्रयासों से काचीगुड़ा से भगत की कोठी (जोधपुर) जाने वाली ट्रेन (संख्या 17605) का सीहोर स्टेशन पर सोमवार से नियमित ठहराव शुरू हो गया है।
रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य राजेंद्र सिंह परमार ने बताया कि यह ट्रेन प्रतिदिन शाम 3.15 बजे सीहोर स्टेशन पहुंचेगी। मंगलवार को जब यह ट्रेन पहली बार सीहोर पहुंची, तो यात्रियों में उत्साह देखने को मिला। यह ठहराव सीहोर को सीधे हैदराबाद और जोधपुर से जोड़ेगा, जिससे इन शहरों के बीच यात्रा करना अब सुविधाजनक हो गया है। यह ट्रेन उज्जैन में महाकाल मंदिर, मंदसौर में श्री पशुपतिनाथ मंदिर और नांदेड़ में श्री हुजूर साहिब गुरुद्वारा जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए भी एक बड़ी सुविधा साबित होगी।
ट्रेन के पहले दिन सीहोर स्टेशन पर रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य राजेंद्र सिंह परमार, जनपद सदस्य जितेंद्र भाटी, सरपंच आशीष मेवाड़ा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। उन्होंने लोको पायलट और सीहोर के स्टेशन मास्टर मिश्रा जी का फूल मालाओं से स्वागत किया।