डाकघर उपभोक्ताओं के लिए जरुरी खबर, इस दिन नहीं होगा काम


सीहोर।
जिले के सभी डाकघर उपभोक्ताओं के लिए जरुरी खबर है। दरअसल, भारतीय डाक विभाग में आईटी 2.0 एप्लीकेशन के रोलआउट के कारण जिले के सभी डाकघरों में 21 जुलाई को सभी तरह के कार्य बंद रहेंगे। 

डाक विभाग के हिम्मत सिंह के अनुसार यह एक उन्नत प्रणाली है, जिससे डाकघरों के उपभोक्ताओं को अपना कार्य शीघ्र ही निपटान में सुविधा होगी। इस नवीन साफ्टवेयर के रोलआउट से बेहतर उपयोकर्ता अनुभव, तीव्र सेवा वितरण और अधिक ग्राहक अनुकूल इंटरफेस प्रदाय के लिए डिजाइन किया गया है। भारतीय डाक विभाग ग्राहकों को हर कदम पर बेहतर तेज और अधिक डिजिटल रूप से सशक्त सेवाएं प्रदान करने में मदद मिलेगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने