राजपूत-गौर समाज के बीच आई दरार...

- अब राजपूत समाज का निर्णय: न ही गौर समाज के कार्यक्रम में जाएंगे न उन्हें बुलाएंगे

- पारासोन गांव में राजपूत समाज की बैठक


सीहोर।
जिले के अहमदपुर गांव में कुछ दिनों पहले घटित हुई नाबालिग बालिका से रेप व मौत के मामले से दो बड़ी समाज के बीच आपसी मनमुटाव हो गया है। कुछ दिनों पहले गौर समाज ने बैठक आयोजित कर निर्णय लिया था कि गौर समाज के किसी भी कार्यक्रम में गिरीश सोलंकी लालू बना को नहीं बुलाया जाएगा, यदि समाज का कोई व्यक्ति उन्हें बुलाता है तो उस पर 21 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। इधर सोमवार को राजपूत समाज ने भी बैठक आयोजित कर निर्णय लिया कि न तो गौर समाज के कार्यक्रम में जाएंगे और ना ही उन्हें बुलाएंगे। 

करणी सेना जिलाध्यक्ष ईश्वर सिंह चौहान ने वीडियो जारी कर बताया कि आज ठिकाना पारासोन तहसील बैरसिया में मगरदी घटना को लेकर राजपूत समाज की बैठक आयोजित आयोजित कर कुछ निर्णय लिए गए। श्री चौहान ने बताया कि गौर समाज द्वारा जो सामाजिक टिप्पणी की गई थी और उनके द्वारा एक सामाजिक बैठक कर लालू बना का बहिष्कार किया गया था और अगर उनकी समाज का कोई व्यक्ति लालू बना को कार्यक्रम में बुलाता है तो 21 हजार रुपए का निर्णय लिया था। उनके द्वारा पत्रकारवार्ता भी की गई थी, उसमें भी अपशब्द बोले गए थे। इन सभी विषयों को लेकर राजपूत समाज की बैठक में चर्चा की गई। समस्त राजपूत समाज लालू बना के साथ है, हर तरह से खड़ा है और जब तक इन सभी विषयों को लेकर उनके (गौर समाज) द्वारा कोई ठोस सकारात्मक पहल नहीं की जाती, तब तक हम सभी राजपूत समाज के लोग गौर समाज के किसी भी सामाजिक कार्यक्रम में न ही जाएंगे और न ही गौर समाज को हम अपने सामाजिक कार्यों में बुलाएंगे। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने