मूंग खरीदी में नया अड़ंगा: मोहन सरकार ने कृषि मंत्री शिवराज के पाले में डाली गेंद

 


सीहोर। प्रदेश भर के मूंग उत्पादक किसानों के लिए यह साल कष्टदायी बीत रहा है। दरअसल, प्रदेश में मूंग फसल की बंपर पैदावार हुई है, वहीं मूंग समर्थन मूल्य खरीदी पर उलझनें आ रही है। जैसे तैसे सरकार ने समर्थन मूल्य की हां भ

प्रदेशभर सहित सीहोर जिले के किसानों की समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी में अब नया अड़ंगा सामने आ रहा है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, पहले जहां सरकार द्वारा समर्थन मूल्य खरीदी की घोषणा नहीं की थी, जैसे-तैसे किसानों के विरोध के बाद मूंग खरीदी की गई घोषणा की गई तो अब अब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि मूंग उत्पादन का 40 प्रतिशत की खरीदी का लक्ष्य निर्धारित किया जाए। दरअसल मूंग की बंपर पैदावार ने सरकार को संकट में डाल दिया है। प्रदेश सरकार ने मूंग के लिए समर्थन मूल्य 8,682 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया है।

सीएम ने लिखा केन्द्रीय कृषि मंत्री को पत्र

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस संबंध में केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर किसानों के हित में मूंग के कुल उत्पादन का 40 प्रतिशत समर्थन मूल्य पर क्रय करने का लक्ष्य निर्धारित करने का आग्रह किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि विपणन वर्ष 2025-26 में ग्रीष्मकालीन मूंग का न्यूनतम समर्थन मूल्य 8,682 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। प्रदेश में इस वर्ष मोबाइल ऐप के माध्यम से की गई गिरदावरी में ग्रीष्मकालीन मूंग के क्षेत्रफल में वृद्धि हुई है। एक अनुमान के मुताबिक इस साल राज्य के 16 जिलों में लगभग 10.21 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में मूंग की बुवाई की गई थी, जो पिछले साल समान अवधि में 9.89 लाख हेक्टेयर में हुई थी। इस बार अनुमानित उत्पादन 20 लाख टन से अधिक हुआ है। ऐसे में अब सरकार के हाथ-पैर फूलने लगे हैं।

10 जुलाई से तुलाई, लेकिन अब तक तय नहीं हुए सेंटर

प्रदेश में मूंग उत्पादन जिलों में सीहोर, हरदा, होशंगाबाद, विदिशा एवं रायसेन जिला शामिल है। इनमें हरदाए होशंगाबाद एवं सीहोर जिले में मूंग की बंपर पैदावार होती है। सरकार ने समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी के लिए 10 जुलाई तय की हैए लेकिन अब तक सेंटर ही तय नहीं हुए हैं। ऐसे में 10 जुलाई से मूंग खरीदी पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं। किसान इंतजार कर रहे हैं कि जल्द से जल्द मूंग की खरीदी शुरू हो, लेकिन अब तक यह तय नहीं है कि किसानों से कितना मूंग खरीदा जाना है। इससे पहले ही सीएम डॉ. मोहन यादव ने पत्र लिखकर मूंग के कुल उत्पादन का 40 प्रतिशत ही खरीदने का आग्रह किया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने