रॉबिन्सन-66 हेलिकॉप्टर से कांवडिय़ों पर होगी फूलों की बारिश


सीहोर।
सावन मास में आगामी 6 अगस्त को कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा की अगुवाई में सीवन नदी तट से कुबेरेश्वर धाम तक निकाली जाने वाली कावड़ यात्रा का नजारा भव्य और आकर्षक होने वाला है। कांवड़ यात्रा में शामिल कांवडिय़ों पर ‘रॉबिन्सन-66’ हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा की जाएगी। इसके लिए जिला प्रशासन ने अनुमति दे दी है, जिसकी जानकारी लोक निर्माण विभाग ने कलेक्टर को पत्र लिखकर दी है।

जानकारी के अनुसार एरो स्काई एविएशन द्वारा संचालित ‘रॉबिन्सन-66’ हेलिकॉप्टर 5 अगस्त को अल्हादाखेड़ी के हेलीपैड पर उतरेगा। इसके बाद 6 अगस्त को सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच यह हेलिकॉप्टर कावड़ यात्रियों और श्रद्धालुओं पर फूलों की बारिश करेगा। आकाश से होने वाली फूलों की बारिश से कांवड़ यात्रा का नजारा और भी आकर्षक और भव्य हो जाएगा। 

सुरक्षा मानकों का होगा पालन

पीडब्ल्यूडी विभाग ने कलेक्टर को सूचित किया है कि हेलिकॉप्टर को उतारने और उड़ाने के लिए सभी सुरक्षा मानकों का पालन किया जाएगा। इसके लिए अल्हादाखेड़ी में बने पक्के और डामरीकृत हेलीपैड का उपयोग किया जाएगा। इस हेलीपैड का अक्षांश और देशांतर सुनिश्चित किया गया है। विभाग द्वारा बताया गया है कि हेलिकॉप्टर की अनुमति के लिए आवेदक द्वारा निर्धारित शुल्क जमा कर दिया गया है।

श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह

बता दें साल 2022 से पं. प्रदीप मिश्रा की अगुवाई में कांवड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, इस वर्ष आयोजन का चौथा वर्ष है। कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने अपनी कथाओं के माध्यम से श्रद्धालुओं से 6 अगस्त को कांवड़ यात्रा में सम्मिलित होने का आव्हान किया था, लेकिन देखने में आ रहा है कि सावन मास के पहले ही दिन से सीहोर में धर्ममय माहौल है। प्रतिदिन हजारों की तादाद में श्रद्धालु सीहोर पहुंच रहे हैं और सीवन नदी से जल लेकर पैदल चलकर कुबेरेश्वर धाम पहुंच रहे हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि आगामी 6 अगस्त को कांवड़ यात्रा में भारी तादाद मं श्रद्धालु शामिल होंगे। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने