आधी रात को पुलिस देख चोरों को आई पेशाब, हुए फरार!

कटनी।


रीठी थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे दो शातिर चोरों को बाकल पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस ने गश्त के दौरान एक लावारिस कार से उन्हें पकड़ा और उनके पास से चोरी के चांदी के जेवर और औजार बरामद किए हैं। उनके दो अन्य साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देश पर बाकल थाना प्रभारी प्रतीक्षा सिंह चंदेल के नेतृत्व में एक टीम रात करीब 12.30 बजे गश्त कर रही थी। इसी दौरान सलैया चौकी की ओर से आ रही एक बिना नंबर प्लेट की कार को पुलिस ने रोका। कार में दो संदिग्ध व्यक्ति सवार थे, जिनकी पहचान अजय यादव और रिंकु यादव के रूप में हुई। दोनों स्लीमनाबाद के निवासी हैं।

पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो पिछली सीट के नीचे छिपाकर रखे गए चांदी के जेवरात और चोरी में इस्तेमाल होने वाले औजार पेचकस, प्लास मिले। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

फरार साथियों की तलाश जारी

चोरों ने बताया कि उन्होंने अपने दो साथियों सौरभ वैष्णव और गुलशन वैष्णव के साथ मिलकर रीठी थाना क्षेत्र के बडग़ांव में एक सूने मकान का ताला तोडक़र चोरी की थी। वे बाकल के रास्ते से अपने घर लौट रहे थे। पुलिस को देखकर उनके साथी पेशाब करने का बहाना बनाकर कार से उतर गए और खेतों के रास्ते भाग निकले। आरोपी अजय यादव ने पूछताछ में बाकल थाना क्षेत्र में भी एक और चोरी करने की बात स्वीकार की है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने