सतेन्द्र जैन
कटनी। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने सोमवार को समय-सीमा बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, मूंग.उड़द उपार्जन, खाद की उपलब्धता और ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को लंबित शिकायतों का जल्द निपटारा करने और योजनाओं में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत और अपर कलेक्टर साधना परस्ते भी मौजूद थे। इस बैठक के माध्यम से कलेक्टर श्री यादव ने जिलेवासियों से अपील की है कि स्वतंत्रता के उत्सव को स्वच्छता के साथ मनाएं।
कलेक्टर यादव ने सीएम हाउस और मानवाधिकार आयोग से मिली शिकायतों पर समय पर रिपोर्ट न देने वाले अधिकारियों को नोटिस जारी करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी लंबित शिकायतों पर एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट और अपना अभिमत प्रस्तुत करें। उन्होंने संभागायुक्त की वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में बिना तैयारी के आने पर सांची के प्रबंधक बीके मौर्या को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही नगर निगम उपायुक्त शैलेश गुप्ता को भी सीएम हाउस से प्राप्त शिकायतों पर सही कार्रवाई न करने और अधूरी जानकारी के साथ आने पर फटकार लगाई।
स्वास्थ्य और शिक्षा पर विशेष ध्यान
हाई.रिस्क गर्भवती महिलाएं: कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास और स्वास्थ्य विभाग को हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं की लगातार निगरानी करने, सभी जांचें कराने और समय पर कॉल करके संस्थागत डिलीवरी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
आंगनबाड़ी केंद्र: उन्होंने सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को पूरे महीने खोलने और बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए कहा।
साइकिल वितरण: स्कूलों में साइकिल वितरण की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए कलेक्टर ने यह काम जल्द से जल्द पूरा करने को कहा।
छात्रावास: उन्होंने छात्रावासों में शत.प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करने और सभी बुनियादी सुविधाओं ;बिजलीए पानीद्ध को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।
कृषि और उपार्जन
कलेक्टर ने मूंग और उड़द के उपार्जन और भुगतान की समीक्षा की। खाद की उपलब्धता पर उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि जिन समितियों में जरूरत से ज्यादा खाद हैए उसे उन समितियों में भेजा जाएए जहां उसकी कमी है।
हर घर तिरंगा और स्वच्छता अभियान
कलेक्टर ने आगामी स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर श्हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता, स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग अभियान के निर्देश दिए।
तीन चरणों में चलाया जाएगा अभियान
पहला चरण (8 अगस्त तक): देशभक्ति का माहौल बनाने के लिए कला प्रदर्शन, तिरंगा रंगोली, तिरंगा राखी और सैन्य जवानों को पत्र लिखने जैसे कार्यक्रम होंगे।
दूसरा चरण (9 से 12 अगस्त): तिरंगा मेला, कंसर्ट, बाइक और साइकिल रैली, मानव श्रृंखला और तिरंगा गान का आयोजन किया जाएगा।
तीसरा चरण (13 से 15 अगस्त): हर घर, कार्यालय और वाहन पर तिरंगा लगाने, सेल्फी अपलोड करने और हर जगह तिरंगे की दृश्यता सुनिश्चित करने पर जोर दिया जाएगा।
बैठक में यह रहे मौजूद
बैठक में सभी डिप्टी कलेक्टर, एसडीएम, जनपद पंचायत के सीईओ, उपसंचालक खनिज रत्नेश दीक्षित, सीएमएचओ डॉ. राज सिंह ठाकुर, जिला आपूर्ति अधिकारी सज्जन सिंह परिहार, महाप्रबंधक उद्योग ज्योति सिंह, सिविल सर्जन डॉ. यशवंत वर्मा, उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विकास डॉ. आरके सोनी, जिला आबकारी अधिकारी विभा मरकाम, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास प्रतिभा पाण्डेय सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।