ठेकेदार की कारगुजारियों का खामियाजा भुगत रहे ग्रामीण

सतेन्द्र जैन

कटनी। जिले की उपतहसील बडग़ांव के ग्रामीण इन दिनों ठेकेदार की कारगुजारियों का खामियाजा भुगत रहे हैं। दरअसल, गांव में बारिश और नालियों का पानी सडक़ों पर जमा है, जिससे हर तरफ गंदगी सा नजारा है। ग्रामीणों का आवागमन भी दुर्लभ हो गया है, सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को उठाना पड़ रही है। 

स्थानीय सूत्रों के अनुसार पहले यह रास्ता ठीक था, लेकिन महीनों पहले हुए रोड निर्माण कार्य के दौरान बनी नई सडक़ ने समस्या पैदा कर दी है। गांव के सहायक सचिव अरविंद पटेल ने बताया कि नाली में मिट्टी और कचरा भर गया है, जिससे बारिश और गंदा पानी बाहर नहीं निकल पा रहा है। रोड निर्माण के ठेकेदार ने नाली की मरम्मत नहीं कराई और न ही उसमें जमा मलबा साफ करवाया। इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। हालांकि पंचायत सरपंच गौरव शाह जू देव ने कहा है कि वह इस मुद्दे पर ठेकेदार से बात करेंगे।


विभाग भी नहीं दिखा रहा गंभीरता

बडग़ांव, भेड़ा, गोदाना और नयाखेड़ा मार्ग का निर्माण पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा किया जा रहा है, लेकिन विभाग भी इस काम को लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखा रहा है। लोगों को उम्मीद है कि प्रशासन जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करेगा ताकि वे और उनके बच्चे बीमारियों से बच सकें।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने