औसत वर्षा का आंकड़ा पहुंचा 824.3 मिमी

 

सीहोर।

अधीक्षक भू-अभिलेख के अनुसार जिले में 01 जून से अब तक कुल 824.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। पिछले वर्ष इसी अवधि में यह आंकड़ा 916.1 मिमी था। इस बार जिले में अभी सामान्य औसत वर्षा (1148.4 मिमी) से कम बारिश हुई है। सीहोर जिले के वर्षामापी केंद्रों पर अब तक अलग-अलग वर्षा दर्ज की गई है। सीहोर में 794.6 मिमी, श्यामपुर में 724.9 मिमी, आष्टा में 649.0 मिमी, जावर में 554.6 मिमी, इछावर में 811.3 मिमी, भैरूंदा में 824.0 मिमी, बुधनी में 1135.0 मिमी और रेहटी में 1101.2 मिमी वर्षा मापी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने