सीहोर। सोशल मीडिया का युग है। सोशल मीडिया लोगों को फायदा पहुंचा रही है तो नुकसान पहुंचाने से भी पीछे नहीं हट रही है, जैसा कि बुदनी कि बुदनी के एक युवक को नुकसान पहुंचा दिया। दरअसल, एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें एक व्यक्ति अपने पास लाइसेंसी पिस्तौल लेकर बुधनी थाना परिसर में घूमता हुआ दिखाई दे रहा है। यह वीडियो अलग-अलग क्लिप्स को जोडक़र एक रील के रूप में बनाया गया था।
जांच में सामने आया कि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति रेहटी के ग्राम सोयत का निवासी स्वरूप यादव है, जो ग्राम रक्षा समिति का सदस्य है। यह वीडियो 26 जून को बुधनी में आयोजित ग्राम तथा नगर रक्षा समिति के अनुभाग स्तरीय सम्मेलन के दौरान बनाया गया था। वीडियो के सामने आने के बाद इस हरकत को अशोभनीय मानते हुए स्वरूप यादव को तत्काल ग्राम रक्षा समिति की सदस्यता से हटा दिया गया है। साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम से इस रील को डिलीट करवा दिया गया है। पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर इस तरह हथियार का प्रदर्शन करने के लिए उसके शस्त्र लाइसेंस को रद्द करने की कार्रवाई भी शुरू कर दी है।