सीहोर में बंपर निवेश और रोजगार की बहार, 2 दिन बाद सीएम देंगे सौगात

- विधायक सुदेश राय बोले, विकास का नया अध्याय लिखेगा सीहोर


जुगल किशोर पटेल

सीहोर। दो दिन बाद यानि 2 अगस्त को सीहोर औद्योगिक क्रांति का सिरमौर बनने जा रहा है। दरअसल, 2 अगस्त प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सीहोर के दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव बडिय़ाखेड़ी औद्योगिक क्षेत्र में औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन करेंगे साथ ही उद्योगपतियों को आशय पत्र का वितरण भी करेंगे। आयोजन को लेकर विधायक सुदेश राय खासे उत्साहित हैं, उन्होंने लक्ष्य टूडे से चर्चा करते हुए बताया कि 2 अगस्त को सीहोर, विकास का नया अध्याय लिखेगा। औद्योगिक क्रांति का यह नया अध्याय मेरे शहर के युवाओं को रेाजगार मुहैया कराएगा।

विधायक सुदेश राय ने जानकारी देते हुए बताया कि सीहोर औद्योगिक परिदृश्य 2 अगस्त को एक महत्वपूर्ण बदलाव का गवाह बनने जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव औद्योगिक क्षेत्र बडिय़ाखेड़ी में कई प्रमुख औद्योगिक इकाइयों का भूमि पूजन करेंगे और साथ ही नई इकाइयों को आशय पत्र वितरित कर उद्योगपतियों से संवाद भी करेंगे। यह आयोजन सीहोर को आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में एक निर्णायक भूमिका निभाने के लिए तैयार कर रहा है। विधायक श्री राय ने इस अवसर पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा यह सीहोर के लिए एक ऐतिहासिक दिन है। मुख्यमंत्रीजी के नेतृत्व में सीहोर में निवेश को बढ़ावा मिलेगा, जिससे स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खुलेंगे और गांव से लेकर शहर तक समृद्धि आएगी। 

सीएम करेंगे इन औद्योगिक इकाइयों का भूमि पूजन

- वान्यावेदा ग्रीन्स (झिलेला) सीहोर: 20.020 हेक्टेयर में 115 करोड़ रुपये के निवेश से फ्रूट निर्माण इकाई, जिससे 100 लोगों को रोजगार मिलेगा।

- बारमॉल्ट माल्टिंग इंडिया प्रा.लि. (बडिय़ाखेड़ी फेस.2, सीहोर):  10.250 हेक्टेयर में 400 करोड़ रुपये के निवेश से देश की सबसे बड़ी माल्ट निर्माता कंपनी की इकाई, जिससे 350 लोगों को रोजगार मिलेगा।

- एंड सी जी पावर इंडस्ट्रियल सॉल्यूशन लि. (जहांगीरपुरा): 18.260 हेक्टेयर में 888 करोड़ रुपये के निवेश से एशिया की सबसे बड़ी ट्रांसफार्मर इकाई जो 394 लोगों को रोजगार देगी।

श्री कृष्णा इंडस्ट्रीज (बडिय़ाखेड़ी) सीहोर: 0.476 हेक्टेयर में 3 करोड़ रुपये के निवेश से बेवरेजेज निर्माण इकाई, जिससे 10 लोगों को रोजगार मिलेगा।

- इन चार इकाइयों में कुल 49.006 हेक्टेयर भूमि पर 1406 करोड़ रुपये का निवेश होगा, जिससे 854 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा।

आशय पत्र वितरण और निवेशकों का विश्वास

विधायक श्री राय ने बताया कि इस अवसर पर मुख्यमंत्री छह अन्य प्रमुख औद्योगिक इकाइयों को भी आशय पत्र वितरित करेंगे, जिनमें आरटीडीबी इंडस्ट्रीज, स्वाति सोनी, संजय कुमार, अमित मूंदड़ा, प्रकाश पैकेजिंग और आरना वेंचर्स शामिल हैं। इन इकाइयों में कुल 10.53 हेक्टेयर भूमि पर 33.85 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है, जिससे 311 लोगों को रोजगार मिलेगा।

सीहोर का औद्योगिक परिदृश्य एक नजर में

बडिय़ाखेड़ी औद्योगिक क्षेत्र फेज-1: 117.758 हेक्टेयर में 69.510 हेक्टेयर औद्योगिक उपयोग के लिए, 87 प्रस्तावित इकाइयां, 674.6 करोड़ रुपये का निवेश और 3572 रोजगार के अवसर।

बडिय़ाखेड़ी औद्योगिक क्षेत्र फेज-2: 49.785 हेक्टेयर में 30.24 हेक्टेयर औद्योगिक उपयोग के लिए, 22 प्रस्तावित इकाइयां, 898 करोड़ रुपये का निवेश और 1576 रोजगार के अवसर।

झिलेला औद्योगिक क्षेत्र: 214.53 हेक्टेयर में 150.13 हेक्टेयर औद्योगिक उपयोग के लिए 2 प्रस्तावित इकाइयां, 878 करोड़ रुपये का निवेश और 500 रोजगार के अवसर।



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने