रिपोर्टर सतेंद्र जैन
कटनी बड़गांव नैगंवा स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक एवं ईपीईएस माध्यमिक शाला के शिक्षकों और प्राचार्य ने सराहनीय पहल करते हुये बिना किसी सरकारी आदेश का इंतज़ार किए, खुद ही अपना ड्रेस कोड निर्धारित कर उसे पूरी तरह से लागू भी कर दिया है। इस कदम की सराहना गांव के सभी लोगों के साथ-साथ छात्र-छात्राओ द्वारा भी की जा रही है।
विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री विपिन तिवारी ने बताया कि इस नवाचार का मुख्य उद्देश्य विद्यालय में एक सकारात्मक शैक्षणिक माहौल तैयार करना है। उनका मानना है कि इस ड्रेस कोड से शिक्षकों के बीच समानता, अनुशासन और एकजुटता की भावना को बढ़ावा मिलेगा। यह फैसला सभी शिक्षकों की आपसी सहमति से लिया गया है। उन्होंने मिलकर ड्रेस कोड तैयार किया है। प्राचार्य श्री तिवारी ने यह भी उम्मीद जताई कि शिक्षकों को ड्रेस में देखकर वे छात्र भी प्रेरित होंगे जो अक्सर यूनिफॉर्म में नहीं आते। उन्हें देखकर विद्यार्थी भी आसानी से इस नियम का पालन करेंगेनैगंवा विद्यालय अपने नवाचारों के लिए पहले से ही जाना जाता है। शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए यह विद्यालय लगातार नए-नए प्रयोग कर रहा है, और शिक्षकों द्वारा स्वयं ही ड्रेस कोड लागू करना इसी कड़ी में एक और महत्वपूर्ण कदम है।