45 लाख रू से बने आगंनबाड़ी भवन और दो बाउंड्रीवाल का किया लोकार्पण
शेखपुरा में 24 लाख 90 हजार रू से बनेगा मांगलिक भवन
श्यामपुर में बीस लाख रू से हनुमान मंदिर में बनेगा टीनशेड
फोटो
सीहोर। ग्रामीण बुुजुर्गो को विधायक सुदेश राय ने बुधवार को सम्मानित किया उन्होने बुजुर्गो को पुष्प मालाऐं पहनाकर श्यामपुर शेखपुरा वहीदगंज में 50 लाख रूपये के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन बुुजूर्गो के हार्थो से ही सम्पन्न कराया। कार्यक्रम के दौरान विधायक सुदेश राय ने श्यामपुर में 45 लाख रूपये की लागत से बने आगंनबाड़ी भवन और दो बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य का लोकार्पण भी किया। शेखपुरा में ग्रामवासियों के उपयोग के लिए 24 लाख 90 हजार रू से मांगलिक भवन बनेगा और श्यामपुर में स्थित चौपड़ा वाले हनुमान मंदिर में टीनशेड का निर्माण किया जाएगा।
ग्रामवासियों ने किया जोरदार स्वागत
ग्रामवासियों के द्वारा विधायक सुदेश राय के ग्राम पहुुंचने पर उनका ढोल धमाको के साथ जोरदार स्वागत किया गया। जनपद सदस्यों सरपंचों पचों सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और भाजपा मंडल अध्यक्षों पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने मंच पर विधायक सुदेश राय को पुष्प मालाऐं पहनाकर पगड़ी बांधकर हदृय से प्रेम स्नेहा के साथ उनकी अगवानी की इस दौरान ग्राम के युवाओं ने भारत माता के जय के नारे भी लगाए। श्यामपुर में आयोजित कार्यक्रम में विधायक सुदेश राय मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए सरपंच नवीन चौहान,भाजपा मण्डल अध्यक्ष अजय ठाकुर,पूर्व मंडल अध्यक्ष गिरीश सोलंंकी लालूबना,दोराहा सुरेश विश्वकर्मा,अहमदपुर प्रीतम मौर,श्यामपुर उप सरपंच प्रदीप माली और लक्ष्मीनारायण मातावाले ने विधायक सुदेश राय का स्वागत किया।
यह किया गया लोकार्पण
सबसे पहले विधायक सुदेश राय श्यामपुर पहुंचे यह पर उन्होने पंद्रह लाख रूपये से बनी शमशान घाट की बाउंड्रीवाल और दस लाख रूपये से बन कर तैयार हुई चौपड़ा हनुमान मंदिर बाउंड्रीवाल सहित दस लाख रूपये से बनकर तैयार हुई सार्वजनिक धर्मशाला की बाउंड्रीवाल एवं नो लाख पचास हजार से बनकर तैयार हुए आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण कर निर्माण कार्य जनता को समर्पित किया। विधायक सुदेश राय ने कि अब आंगनबाड़ी भवन सरकारी भवन में लगेगा जिससे संचालन में कार्यकर्ता और सहायिका बहनों को सहुलियत होगी और बच्चों के साथ माताओं को भी आंगनबाड़ी का लाभ सुलभता से प्राप्त होगा। शमशान घाट,चौपड़ा हनुमान मंदिर और सार्वजनिक धर्मशाला के लिए बनाई गई बाउंड्रीवाल जहां सुरक्षा प्रदान करेगी वही उक्त स्थानों की सुंदरता भी बढेगी।
यह किया गया भूमि पूजन
जनप्रतिनिधियों प्रशासनिक अधिकारियों की उपास्थिति में विधायक सुुदेश राय ने श्यामपुर में बीस लाख रूपये की लागत से चौपड़ा वाले हनुमान मंदिर में बनने वाले टीनशेड और शेखपुरा में 24 लाख 90 हजार की लागत से बनने वाले मांगलिक भवन व पांच लाख से बनने वाले टीनशेड एवं एक लाख पचास हजार रूपये की लागत से बनने वाली पुलिया निर्माण सहित एक लाख पचास हजार रूपये से बनने वाले देवस्थल चबूतरा छत निर्माण एवं वहीदगंज में एक लाख पचास हजार के शमशान शेड निर्माण का भूमिपूजन ग्राम के बुजुर्गो के माध्यम से संपन्न कराया। कार्यक्रम में प्रमुख्र रूप से रमेश पाटीदार,फतेह सिंह ठाकुर,सत्यनारायण सोनी,,सलीम मलखान, सुरेश पाटीदार समस्त सरपंच पंचगण एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।