कृषि मंडी के सुर्खियों में आने के बाद हटाए गए सचिव...

सीहोर। जिले की


आष्टा कृषि उपज मंडी चार दिन पहले सोमवार को अचानक से सुर्खियों में आ गई थी। दरअसल, कृषि उपज मंडी नवीन  के कार्यों का भूमिपूजन-लोकार्पण होना था। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर शामिल हुए थे। हालांकि इस कार्यक्रम की सूचना कृषि उपज मंडी की रीढ़ कहे जाने वाले व्यापारियों तक नहीं पहुंची थी। 

नतीजतन कृषि उपज मंडी के व्यापारी संघ अध्यक्ष रूपेश राठौर कार्यक्रम का बहिष्कार करते हुए कार्यक्रम से चले गए थे। इधर इस मामले के चार दिन आष्टा कृषि उपज मंडी के सचिव मोहन मालवीय को हटा दिया गया है। उनके स्थान पर अब शुजालपुर कृषि उपज मंडी में पदस्थ नरेन्द्र कुमार मेश्राम को आष्टा मंडी के सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। श्री मेश्राम संभवत: सोमवार को पदभार ग्रहण करेंगे। 

गौरतलब है कि गत सोमवार को आष्टा कृषि उपज मंडी में नवीन मंडी प्रांगण में स्वीकृत निर्माण कार्यों का भूमि पूजन लोकार्पण विधायक गोपालसिंह इंजीनियर द्वारा किया गया था। उक्त कार्यक्रम में व्यापारी संघ अध्यक्ष रूपेश राठौर कुछ देर के लिए पहुंचे थे और यह कहकर बहिष्कार कर दिया कि हमारे व्यापारी भाईयों को इस कार्यक्रम की सूचना नहीं दी गई। इधर इस कार्यक्रम के चार दिन बाद श्री मालवीय को सचिव पद से हटा दिया गया है। 

व्यापारियों का लेना देना नहीं

आष्टा कृषि उपज मंडी के व्यापारी संघ अध्यक्ष रुपेश राठौर ने बताया कि सचिव के हटाए जाने को लेकर सोमवार को घटित मामले से कोई लेना देना नहीं है। उनके तबादले की प्रक्रिया पहले से ही चल रही थी। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने