सीहोर। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बडिय़ाखेड़ी इंडस्ट्रीज एरिया में सीएम डॉ. मोहन यादव पहुंच गए हैं। अतिथियों द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किए जाने का सिलसिला जारी है। कार्यक्रम में सबसे पहले उद्योगपतियों द्वारा संबोधित किया गया। इसके बाद क्षेत्रीय विधायक सुदेश राय द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव को एक नया नाम दे दिया है।
विधायक सुदेश राय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम डॉ. मोहन यादव को धन्यवाद दिया। विधायक श्री राय ने कहा कि अब से दो महीने पहले ही सीएम डॉ. मोहन यादव सीहोर आए थे। उस दौरान उनके समक्ष अनेक मांगें रखी गई थी, इन मांगों में प्रमुख रूप से बडिय़ाखेड़ी इंडस्ट्रीज क्षेत्र में उद्योग स्थापित किए जाने की थी। मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम को अभी दो महीने भी नहीं हुए और सीएम डॉ. मोहन यादव द्वारा यह सौगात सीहोर को दी है। विधायक सुदेश राय ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को नया नाम मोहन एक्सप्रेस देते हुए कहा कि दो महीने पहले ही सीएम मोहन यादव के समक्ष मांग रखी थी, मुझे नहीं पता था कि ये मोहन यादव एक्सप्रेस इतनी तेज दौड़ती है कि महज दो महीने में ही सीहोर आ गई...
कार्यक्रम को प्रदेश सरकार के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा एवं उनके बाद प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर द्वारा भी संबोधित किया गया।