सीहोर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को सीहोर जिले को 1406 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश वाली चार औद्योगिक इकाइयों की सौगात दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि शनिदेव की कृपा से इस शुभ दिन पर जिन संस्थानों का भूमिपूजन होता है, उन्हें जीवन भर कभी हानि नहीं होती। कार्यक्रम के दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव ने पूरा आधा घंटा संबोधित किया. सीएम ने 12.47 बजे संबोधित की शुरुआत की, जो 1.17 बजे तक जारी रही.
सीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कांग्रेस को दृष्टिदोष था, आंखों में मोतियाबिंद था, दुनिया धुंधली दिख रही थी। हमारी सरकारों ने 7 लाख हेक्टेयर के सिंचाई रकबे को बढ़ाकर 52 लाख हेक्टेयर कर दिया है। उन्होंने कहा कि जब से उनकी सरकार बनी है, हर दूसरा-तीसरा दिन उद्योगों को समर्पित है। उन्होंने कहा कि सुदेश जी के आग्रह पर दो महीने में ही 2000 करोड़ के निवेश का भूमिपूजन हो गया है।
इन प्रमुख इकाइयों का भूमिपूजन हुआ
- सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशन लि. (जहांगीरपुरा): 888 करोड़ रुपये के निवेश से एशिया की सबसे बड़ी ट्रांसफार्मर इकाई।
- बारमाल्ट माल्टिंग इंडिया प्रा.लि. (बडिय़ाखेड़ी) 400 करोड़ रुपये के निवेश से देश की सबसे बड़ी माल्ट निर्माता कंपनी की इकाई।
- वान्यावेदा ग्रीन्स (झिलेला): 115 करोड़ रुपये के निवेश से खाद्य प्रसंस्करण इकाई।
- श्री कृष्णा इंडस्ट्रीज (बडिय़ाखेड़ी): 3 करोड़ रुपये के निवेश से खाद्य प्रसंस्करण इकाई।
मंत्री वर्मा से कहा, यह भी आपका ही क्षेत्र
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सीहोर अब ‘बढिय़ा काम’ के कारण बडिय़ाखेड़ी के नाम से जाना जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है... की तर्ज पर ये सारे काम भगवान की कृपा से हो रहे हैं। अंत में, उन्होंने राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा को क्षेत्रवाद को लेकर अपने अंदाज में कहा कि यह भी आपका ही क्षेत्र है...