सीहोर। अपने शहर सीहोर में पेट रोग व किडनी सम्बंधी बिमारियों की नि:शुल्क जांच व उचित परामर्श हेतु सागर मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल,भोपाल के रोग विशेषज्ञों के द्वारा दिनांक 2 20 अगस्त दिन बुधवार को समय 12 से 3 बजे तक राय मेडिकल गंगा आश्रम सीहोर पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रतिष्ठत विशेषज्ञों द्वारा नि:शुल्क जांच व उचित परामर्श दिया जाएगा। उक्त शिविर में नि: जांच हेतु सम्पर्क करेंं, सक्षम पालिवाल, मो. 6266305080