सीहोर मध्य प्रदेश कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के लिए नई रणनीति पर काम कर रही है। पार्टी ने हाल ही में सभी जिलों में नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की है। इन अध्यक्षों को 25 अगस्त को दिल्ली में एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा।
कांग्रेस हाईकमान ने जिला अध्यक्षों को पंचायत और वार्ड कमेटी बनाने के निर्देश दिए हैं। इन कमेटियों में एक छात्र, एक महिला और एक युवा का होना अनिवार्य किया गया है। कमेटी के लिए फॉर्मेट जल्द ही भेजा जाएगा। राहुल गांधी ने 'एमपी डीसीसी कनेक्ट' नाम से एक आधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया है। इस ग्रुप के माध्यम से जिला अध्यक्षों को निर्देश दिए जाएंगे। साथ ही राहुल गांधी के दौरों और बयानों की जानकारी भी साझा की जाएगी।
15 दिन का विशेष प्रशिक्षण वर्ग भी होगा आयोजित : एक दिवसीय प्रशिक्षण के बाद 15 दिन का विशेष प्रशिक्षण वर्ग भी आयोजित किया जाएगा। इस नई व्यवस्था में जिला अध्यक्षों को अधिक अधिकार दिए गए हैं। संगठन का विकेंद्रीकरण किया जा रहा है, जिससे जिला अध्यक्ष अपने क्षेत्र में बेहतर काम कर सकेंगे।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती ने 25 अगस्त को होने वाली ट्रेनिंग की पुष्टि की है। इस दौरान उन्हें कार्य करने के तरीके और आगामी 15 दिवसीय प्रशिक्षण की जानकारी दी जाएगी।