सोशल मीडिया पर एक स्कूल संचालक पर लगाए संगीन आरोप, आहत संचालक ने भेजा एक करोड़ का मानहानि नोटिस





- एसपी दीपक कुमार शुक्ला से मुलाकात कर सौंपा  आवेदन, अनर्गल आरोप लगाने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कराने की मांग

सीहोर। जिले में धर्मांतरण मामले ने नया मोड़ ले लिया है। हाउसिंग कॉलोनी निवासी और प्रतिष्ठित ऑक्सफोर्ड स्कूल के संचालक जॉली कूरियन पर सोशल मीडिया के जरिए गंभीर आरोप लगाए गए हैं। कुछ लोगों ने पोस्ट डालकर कूरियन को धर्मांतरण में सहयोगी बताया, जिससे यह मामला और विवादित हो गया है। वायरल पोस्ट ने पूरे जिले में चर्चा का माहौल बना दिया है।

आहत संचालक जॉली कूरियन ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला से मुलाकात की। उन्होंने आरोप लगाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए आवेदन सौंपा। साथ ही उन्होंने आरोप लगाने और पोस्ट वायरल करने वालों पर एक करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भी भेजा है। कूरियन का कहना है कि बिना आधार और तथ्यों के उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश की गई है।

पोस्ट में लगाए गए यह आरोप

वायरल पोस्ट में लिखा गया है कि ऑक्सफोर्ड स्कूल के मालिक जॉली कूरियन लंबे समय से हिंदुओं को ईसाई बनाने वाले गिरोह को कानूनी और आर्थिक सहयोग देते रहे हैं। आरोप लगाया गया कि वह प्रत्यक्ष सामने नहीं आते, बल्कि जयचंद जैसे लोगों को आगे करते हैं। यहां तक कि धर्मांतरण के आरोपी जब्बार खान की जमानत के लिए बाहरी वकील बुलवाए गए और लोकल वकील देवेंद्र वर्मा को आगे किया गया।

पोस्ट में दी गई अपील

वायरल संदेश में लोगों से अपील की गई कि ऑक्सफोर्ड स्कूल में बच्चों को शिक्षा दिलाने से पहले सोच-समझकर निर्णय लें। लिखा गया कि यदि अभिभावक वहां बच्चों को पढ़ाएंगे तो भविष्य में पछताना पड़ सकता है। साथ ही सीहोर जिला अधिवक्ता संघ की भूमिका की सराहना करते हुए कहा गया कि उन्होंने जमानत खारिज करवाने में मदद की।

हमने किसी को ईसाई नहीं बनाया

ऑक्सफोर्ड स्कूल के संचालक जॉली कूरियन ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से जवाब देते हुए कहा कि प्रिंय बंधुजन, हमने विगत 35 वर्षों में, हजारों परिवारों में शिक्षा का दीप जलाया, सैकड़ों, डॉक्टर्स, इंजीनियर्स, एडवोकेट, जजेज, आईटी प्रोफेशनल, ब्यूरोक्रेट्स, प्रशासनिक अधिकारी, बैंक मैनेजर, शिक्षक, प्रोफेसर्स, सभी नागरिक बनाए हैं। हजारों छात्रों के भविष्य निर्माण में अहम भूमिका निभाई है।हमने किसी को ईसाई नहीं बनाया।

प्रतिष्ठा को लगा धक्का

कूरियन का कहना है कि इस तरह के निराधार आरोपों से न केवल उनकी व्यक्तिगत छवि बल्कि स्कूल की साख पर भी सवाल उठ रहे हैं। उनका कहना है कि उनके परिवार को मानसिक आघात पहुंचा है। ऐसे में वह चाहते हैं कि आरोप लगाने वालों पर सख्त कार्रवाई हो ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह की लापरवाही न करे।

कानूनी कार्रवाई की तैयारी

मानहानि नोटिस भेजकर कूरियन ने साफ कर दिया है कि वह अपनी प्रतिष्ठा से कोई समझौता नहीं करेंगे। उन्होंने पुलिस से भी अपील की है कि ऐसे अफवाह फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाए। अब देखना यह होगा कि इस मामले में पुलिस जांच किस दिशा में आगे बढ़ती है और मानहानि के इस बड़े दावे का क्या असर पड़ता है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने