गौवंश से अप्राकृतिक कृत्य करने वाला गिरफ्तार


सीहोर।
कुछ ही दिन पूर्व आष्टा में गौवंश के साथ अप्राकृतिक कृत्य करने का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि बुधवार जिला मुख्यालय पर भी ऐसी शर्मनाक हरकत ने लोगों को आक्रोशित कर दिया। हालांकि पुलिस ने तत्परता बरतते हुए आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार 45 वर्षीय प्यारे मियां आ. सलीम मूलत: बिहार का रहने वाला है जो सराय की एक होटल पर काम करता है, जबकि उसका आधार कार्ड भोपाल के नीलम पार्क के समीप का बना बताया जा रहा है. बुधवार को वह थाना कोतवाली अंतर्गत मुकेरी मोहल्ले में गौवंश के साथ अप्राकृतिक कृत्य कर रहा था, जिसे वहां से गुजर रहे लोगों ने देखा और पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आरोपी प्यारे मियां आ. सलीम को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जानकारी मिलने के बाद हिंदू संगठनों में आक्रोश का माहौल निर्मित हो गया. उन्होंने पुलिस से आरोपी के खिलाफ  सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. गौरतलब है कि बीते दिनों आष्टा तहसील मुख्यालय पर भी ऐसा ही एक शर्मनाक मामला सामने आया था. भाजपा नेता कालू भट्ट ने आरोपी के खिलाफ  प्रकरण दर्ज कराया था. पुलिस ने उस मामले में भी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने