आज कहां कहां होगी बिजली कटौती, पढ़े पूरी खवर

 


कटनी । 132 के.व्ही उपकेंद्र कटनी में 33 के.व्ही बडवारा फीडर का मेन बस साइड का बी फेस जम्पर बदलने एवं 33 केव्‍ही एसीसी फीडर पर 33 केव्ही बस आइसोलेटर का संधारण कार्य के मद्देनजर 33 के.व्ही हाफ मेन बस पर मंगलवार 19 अगस्‍त को प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक का शट डाउन प्रस्तावित किया गया है। जिसमें 33 के.व्ही एवं 11 के.व्ही फीडरों के अंतर्गत आनेवाले क्षेत्रों से जुडे सभी उच्चदाब एवं निम्नदाब उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। आवश्यकतानुसार इसकी समयावधि घटाई अथवा बढ़ाई जा सकती है। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि 33 के.व्ही बड़वारा फीडर के अंतर्गत 33/11 के.व्‍ही उपकेंद्र बडवारा, विलायतकला उपकेंद्र से निकले समस्त 11 के.व्‍ही फीडर से विद्युत प्रदाय वाले समस्त निम्नदाब एवं उच्चदाब कनेक्शन की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इसी प्रकार 33 के.व्ही एनकेजे फीडर के अंतर्गत 33/11 के.व्ही उपकेंद्र से निकले समस्त 11 के.व्ही फीडर से विद्युत प्रदाय वाले समस्त निम्नदाब एवं उच्चदाब कनेक्शन की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। जबकि 33 के.व्ही बर्न एंड कंपनी फीडर के अंतर्गत 33/11 के.व्ही भनपुरा, निवार एवं भरोली उपकेंद्र से निकले समस्त 11 के.व्ही फीडर से विद्युत प्रदाय वाले समस्त निम्नदाब एवं उच्चदाब कनेक्शन की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।  वहीं 33 के.व्ही बिलहरी फीडर के अंतर्गत 33/11 के.व्ही उपकेंद्र बिलहरी उपकेंद्र से निकले समस्त 11 के. व्ही फीडर से विद्युत प्रदाय वाले समस्त निम्नदाब एवं उच्चदाब कनेक्शन की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके अतिरिक्‍त 33 के. व्ही स्लीमनाबाद फीडर के अंतर्गत 33/11 के.व्ही उपकेंद्र देवरीहटाई, भुडसा उपकेंद्र से निकले समस्त 11 के.व्ही फीडर से विद्युत प्रदाय वाले समस्त निम्नदाब एवं उच्चदाब कनेक्शन की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने