स्वस्तिक पब्लिक स्कूल बड़गांव में हर्ष उल्लास से मनाया स्वतंत्रता दिवस




रिपोर्टर सतेंद्र जैन

 शत्रुघ्न मांझी ने स्वतंत्रता दिवस एवं कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा

हर साल 15 अगस्त का दिन देश में स्वतंत्रता दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन भारत ने 200 सालों के ब्रिटिश शासन से आजादी हासिल की थी। स्वतंत्रता दिवस भारत के लिए गर्व और एकता का प्रतीक है। भारत की आजादी की लड़ाई यहां के सभी जाति, धर्म,एक मज़बूत, शक्तिशाली और अधिक लचीले भारत के निर्माण के लिए हम सबका यही संकल्प है । इस स्वतंत्रता दिवस पर, आइए हम एक राष्ट्र के रूप में एकजुट हों और उस विविधता का जश्न मनाएँ जो हमें मज़बूत बनाती है। स्वतंत्रता और देशभक्ति की भावना हमारे दिलों में प्रज्वलित रहे। संप्रदाय, वर्ग के लोगों ने लड़ी आज़ादी का मतलब "किसी से आज़ादी" से कहीं ज़्यादा है - यह "करने की आज़ादी" है। ऊपर उठने की आज़ादी, कुछ बेहतर बनाने की आज़ादी, उस भारत का हिस्सा बनने की आज़ादी जो अभी भी निर्माणाधीन है और बात ये है: आप - उन पूरी तरह से इस्त्री की हुई वर्दियों में - उन लोगों की विरासत हैं जिन्होंने सपने देखे और उन लोगों का भविष्य हैं जिन्होंने हिम्मत दिखाई।

 अध्यापक एवं ग्राम की उपस्थित 

 शरद सिंह ठाकुर हेमंत रेकबार सौरभ दुबे मनीष चौबे दिलीप रेकबार सहित सभी रहे

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने