शिक्षा के ‘ऑक्सफोर्ड’ से निकल रहीं प्रतिभाएं, रंग ला रहे कुरियन दंपत्ति के प्रयास

 शिक्षक दिवस विशेष...


लक्ष्य टुडे


सीहोर। ‘दी ऑक्सफोर्ड स्कूल’ सिर्फ  एक नाम नहीं, बल्कि सीहोर में शिक्षा और प्रतिभा का पर्याय बन चुका है। शिक्षक दिवस के अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर जॉली कुरियन और प्रिंसिपल बीना जे. कुरियन के प्रयासों की सराहना करना स्वाभाविक है, जिन्होंने लगातार उत्कृष्ट परिणाम देकर शहर को गौरवान्वित किया है। इन दोनों के विशेष प्रयासों से हर साल स्कूल से ऐसी प्रतिभाएं निकल रही हैं, जो न केवल शैक्षणिक क्षेत्र में बल्कि खेल में भी अपनी छाप छोड़ रही हैं।

शहर के इंदौर-भोपाल पुराने हाईवे स्थित ऑक्सफोर्ड स्कूल की सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि यहां के छात्र सबसे कठिन परीक्षाओं में सफलता हासिल कर रहे हैं। इस स्कूल में पढ़े मधुर प्रगट जैसे छात्र आईपीएस अफसर बनकर उत्तर प्रदेश में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, वहीं 2009 में अंकुर दुहुन ने पहले ही प्रयास में आईआईटी प्रवेश परीक्षा पास कर स्कूल के शिक्षकों की मेहनत और अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इसके अलावा जेईई रैंक में भी चिरायु बाहेती (2010), कल्पित तिवारी (2014), मयंक शिंदे, शुभम श्रीवास्तव (2015), हर्षित पाठक, सौरभ यादव, मयूर तिवारी और शुभम भावसार (2016) शामिल हैं।

मेडिकल लाइन में भी धाक

चिकित्सा (मेडिकल) के क्षेत्र में भी स्कूल के छात्रों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। एमपीपीएमटी में प्रियांक जैन, अर्पित चांडक, कपिल मालवीय और मैथिली गौतम जैसे छात्रों ने टॉप रैंक हासिल की। हाल ही में गौरव यादव, बोनी जैसवाल, आकांक्षा सेन और वीनस जे. कुरियन ने नीट जैसी परीक्षा में सफलता पाई। प्रबंधन के क्षेत्र में सोनाली सतराते ने कैट-2023 की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

पढ़ाई के साथ खेल में भी बढ़ाया सीहोर का मान

पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी छात्रों ने सीहोर का मान बढ़ाया है। बुशरा खान गौरी, नेहा भाटी और अनुष्का वर्मा ने राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीते हैं। बुशरा खान गौरी ने तो 2019 में 35वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोडक़र सबको चौंका दिया। उनका चयन 19वें आईएसएफ  वल्र्ड स्कूल जिम्नासियाड 2022, नॉरमैंडी (फ्रांस) के लिए भी हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने