सीहोर। शहर में 10 दिवसीय गणेश उत्सव पर्व की धूम मची हुई है। शहर में अनेक स्थानों पर भव्य और आकर्षक पंडाल सजाए गए हैं तो एक से बढक़र एक साज सज्जा की गई है। इधर पर्व के बीच नगर के जगदीश मंदिर चौराहा पर गणेश पंडाल के सामने लगा बोर्ड खूब चर्चा में है, जिसमें साफ तौर पर लिखा गया है कि छोटे और अमर्यादित कपड़े पहनकर आने वाले युवक-युवतियों को पंडाल में प्रवेश नहीं मिलेगा।
बता दें दस दिवसीय गणेशोत्सव चल रहे हैं, भगत सह क्लब द्वारा नगर के जगदीश मंदिर चौराहा पर कई सालों से गणेश प्रतिमा विराजित की जा रही है। लेकिन इस बार समीति द्वारा यहा पंडाल के बहार एक बोर्ड लगया गया है जिसमें यहां पर आने वाले श्रृद्धालुओं के लिए एक सांस्कृतिक अपील लिखी गई है कि मंदिर में छोटे कपड़े पहनकर जाना सख्त मना है। बोर्ड पर लिखा हुआ है कि मंदिर में आने वाली सभी महिलाएं, बालिकाएं एवं पुरुषों से अनुरोध है कि मंदिर परिसर में मर्यादित वस्त्र पहनकर ही आए छोटे वस्त्र जैसे हाफ पैंट, बरमुंडा, मिनी स्कर्ट, नाईट सूट, कटीफटी जीन्स आने पर बाहर से ही दर्शन का सहयोग प्रदान करें. इस संबंध में समीति के अध्यक्ष शैलेन्द्र राठौर ने बताया कि बोर्ड लगाने का उदेश्य हमारी भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देना है, मंदिरों में स्वच्छता बनी रही, लोग मर्यादा में आए। बताया कि यहां कोई छोटे कपड़े पहनकर आते हैं तो हम उसका विरोध करते हैं। अन्य गणेश उत्सव समीतियों से भी अपील की है कि इस प्रकार वह अपने पंडालों के आगे इस प्रकार का बोर्ड लगाएं।
