सीहोर के सनातनी बोले, धन्यवाद नगर सरकार

 


अनुराग शर्मा, सीहोर। सीहोर नगर पालिका के इतिहास में आज ऐसा काम होने जा रहा है, जो इससे पहले कभी नहीं हुआ। दरअसल, प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ से गंगाजल सीहोर लाया जा रहा है, जो शहर के जलस्त्रोतों में डाला जाएगा, फिर यही गंगाजल लोगों के घरों में नलों के माध्यम से आएगा। इसे लेकर अब शहर के सनातनी भी यही कह रहे हैं कि धन्यवाद नगर सरकार। 

नगर पालिका अध्यक्ष विकास प्रिंस राठौर के नेतृत्व में प्रयागराज से कलशों के माध्यम से गंगाजल शहर में मंगवाया गया है। गंगाजल से भरे इन कलशों की आज यात्रा निकाली जाएगी। मनकामेश्वर मंदिर से यात्रा प्रारंभ होगी, जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस विकास राठौर सहित साधु संत व शहरवासी शामिल होंगे। हर-हर गंगे यात्रा के बाद इन कलशों का जल शहर के काहिरी डेम, जमोनिया तालाब सहित अन्य जलस्त्रोतों में डाला जाएगा, ताकि नलों के माध्यम से यह गंगाजल घर-घर पहुंचे और लोग गंगाजल से पवित्र स्नान कर सकेंगे। नगर पालिका द्वारा किए जा रहे इस कार्य से शहरवासियों में खुशी का माहौल है और लोग भी यही कहते नजर आ रहे हैं कि धन्यवाद नगर सरकार।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने