सीहोर। नगर सरकार प्रिंस विकास राठौर, मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास कैलाश सारंग के हमकदम हो गए हैं। दरअसल, मंत्री सारंग ने एक ऐसा काम कर दिया, जिसकी चर्चा पूरे मध्यप्रदेश में हो रही है। मंत्री सारंग ने अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए प्रयागराज से टैंकर भरवाकर गंगाजल मंगवाया। यह गंगाजल उन निर्धन क्षेत्रों में बटवाया जो मेहनत मजदूरी की वजह से प्रयागराज नहीं जा पा रहे। अब मंत्री सारंग के इसी कदम पर चलते हुए सीहोर नगर पालिका के अध्यक्ष प्रिंस विकास राठौर भी एक ऐसा काम करने जा रहे हैं, जिसकी चर्चाएं शहर भर में होने लगी। दरअसल, नगर सरकार प्रिंस विकास राठौर के प्रयासों से शहरवासी भी गंगाजल से स्नान कर सकेंगे। सीहोर नगर पालिका ने महाकुंभ प्रयागराज से कलशों में गंगाजल मंगवाया है। कल 20 फरवरी को मनकामेश्वर मंदिर से इन कलशों की हर-हर गंगे यात्रा निकाली जाएगी, फिर इन कलशों में भरा गंगाजल शहर के जलस्त्रोत काहिरी डेम, जमोनिया तालाब सहित अन्य जलस्त्रोतों में डाला जाएगा, ताकि नलों के माध्यम से लोगों के घर गंगाजल पहुंच सके। नगर सरकार प्रिंस विकास राठौर के इस कार्य की शहर में प्रशंसा हो रही है।
सीहोर। नगर सरकार प्रिंस विकास राठौर, मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास कैलाश सारंग के हमकदम हो गए हैं। दरअसल, मंत्री सारंग ने एक ऐसा काम कर दिया, जिसकी चर्चा पूरे मध्यप्रदेश में हो रही है। मंत्री सारंग ने अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए प्रयागराज से टैंकर भरवाकर गंगाजल मंगवाया। यह गंगाजल उन निर्धन क्षेत्रों में बटवाया जो मेहनत मजदूरी की वजह से प्रयागराज नहीं जा पा रहे। अब मंत्री सारंग के इसी कदम पर चलते हुए सीहोर नगर पालिका के अध्यक्ष प्रिंस विकास राठौर भी एक ऐसा काम करने जा रहे हैं, जिसकी चर्चाएं शहर भर में होने लगी। दरअसल, नगर सरकार प्रिंस विकास राठौर के प्रयासों से शहरवासी भी गंगाजल से स्नान कर सकेंगे। सीहोर नगर पालिका ने महाकुंभ प्रयागराज से कलशों में गंगाजल मंगवाया है। कल 20 फरवरी को मनकामेश्वर मंदिर से इन कलशों की हर-हर गंगे यात्रा निकाली जाएगी, फिर इन कलशों में भरा गंगाजल शहर के जलस्त्रोत काहिरी डेम, जमोनिया तालाब सहित अन्य जलस्त्रोतों में डाला जाएगा, ताकि नलों के माध्यम से लोगों के घर गंगाजल पहुंच सके। नगर सरकार प्रिंस विकास राठौर के इस कार्य की शहर में प्रशंसा हो रही है।