माइनिंग इंस्पेक्टर ने की घर में रखी पनडुब्बी मशीन को जब्त करने की जिद


 

ग्रामीणों ने कार्रवाई का किया विरोध, मौके पर तहसीलदार भी पहुंचे


जांच, सत्यापन व मौजूद लोगों की बाते सुन, पनडुब्बी को छोड़ा


लक्ष्य टुडे भैरुंदा ।  भैरुंदा क्षेत्र के नर्मदा किनारे रेत खनन पर सीहोर जिला खनिज इस समय चर्चाओं का विषय बना हुआ है। कारण यह है कि खनिज इंस्पेक्टर की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े होने लगे है। गुरुवार को भैरुंदा क्षेत्र के नर्मदा तट ग्राम छिदगांव काछी में जब खनिज इंस्पेक्टर की कार्रवाई के सामने ग्रामीण एकजुटता होकर कार्रवाई के लिए रोड़ा बन गए। खनिज इंस्पेक्टर पनडुब्बी मशीन ले जाने के लिए अड़ी रही बावजूद ग्रामीणों भी कार्रवाई पर लगातार सवाल खड़े करते है। राजस्व मामला

         सीहोर खनिज विभाग रेत के खनन पर लगातार कार्रवाई कर रहा है। लेकिन विभाग की कार्रवाई अचंभित नजर आ रही है। ऐसा ही मामला गुरुवार को देखा गया जब एक खलियान में खड़ी पनडुब्बी मशीन पर खनिज इंस्पेक्टर खुशबू वर्मा कार्रवाई करने पहुंच गई। लेकिन कार्रवाई का विरोध करने ग्रामीण एकजुट हो गए और सवाल खड़े करने लगे कि क्या घर के बाहर खड़ी मशीन पर कार्रवाई करना उचित है खनिज इंपेक्टर तो पनडुब्बी मशीन पर कार्रवाई के लिए अड़ी रही। सूचना के बाद राजस्व अमला भी मौके पहुंचा। वही तहसीलदार व पटवारी द्वारा जांच की गई कि वास्तव में पनडुब्बी मशीन 6 माह से इसकी जांच व मौजूद लोगों से पूछताछ की गई तो यह बात सही पाई गई और तहसीलदार ने उक्त व्यक्ति को समझाइश दी कि इस मशीन से रेत का खनन ना किया जाए।


*अन्य पनडुब्बी मशीन को छोड़ने के ग्रामीण ने लगाएं आरोप*

वही किसान राजकुमार कुशवाह जिसके खलियान में पनडुब्बी करीब 6 माह से खड़ी हुई थी। जिस पर खनिज इंस्पेक्टर खुशबू वर्मा करने वाले पहुंचे तो लोगो को जमावड़ा लगा गया और कार्रवाई के सवाल खड़े करने लगे कि वही राजकुमार कुशवाह ने बताया कि नर्मदा से करीब 2 किलोमीटर दूर मेरे खलियान में यह पनडुब्बी मशीन खड़ी है। लेकिन खनिज इंपेक्टर का कहना है कि यह मशीन चलती है। खनिज इंपेक्टर जिन्होंने नर्मदा में अन्य पनडुब्बी मशीन चलती हुई है उन्हें छोड़ दिया।


*राजस्व अमले ने की जांच, पनडुब्बी की स्थिति को देख छोड़ा*  

भैरुंदा तहसीलदार सौरभ शर्मा ने कहा कि सूचना के बाद हमारी टीम ग्राम छिदगांव काछी पहुंचा। जहां हमारे द्वारा तफ्तीश की गई जिसमे यह निष्कर्ष निकाल आया कि पनडुब्बी मशीन किसान के खेत मे खड़ी पाई गई और खड़ी मशीन पर कार्रवाई करना नियम अनुसार नही है। सूचना के बाद मौके पर हम पहुंचे और जांच की गई और जो तथ्य सामने आए उसके बाद निर्णय लिया गया।  


*मीडिया के सवालों से बचते नजर आई खनिज इंस्पेक्टर*

वही जब मीडिया द्वारा खनिज इंस्पेक्टर खुशबू वर्मा से सवाल किए गए तो उन्होंने अपनी गाड़ी का कांच बंद कर अपने श्रातव्य की चली गई। पंरतु खनिज इंस्पेक्टर के इस प्रकार कार्रवाई के रवैैये पर हर कोई सवाल खड़े कर रहा है। बता दें कि खनिज इंस्पेक्टर खुशबू वर्मा पूर्व मैं भी अपनी कार्रवाई पर चर्चा में रह चुकी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने