सीहोर। भोपाल की यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के जहरीले कचरे को जलाने की शुरुआत आज से पीथमपुर में होगी। रामकी एनवायरो फैक्ट्री के पास इंसीनरेटर में इस कचरे को जलाने की प्रक्रिया होगी। पहले ट्रायल रन में 10 टन कचरे को जलाया जाएगा, जिसमें तीन दिन लगेंगे। कचरा जलाने को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है, जिसे देखते हुए पीथमपुर में 24 थानों का पुलिस बल तैनात किया गया है। बताया जा रहा है कि गुरुवार की देर रात कंटेनरों से कचरा उतारा गया। 12 कंटेनरों में से 5 कंटेनरों से अलग-अलग कचरे का सैंपल निकालकर इंसीनरेटर के पास ले जाया गया है, इसे अब कुछ ही घंटों बाद ज
लाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.