सीहोर। भोपाल संसदीय क्षेत्र से सांसद आलोक शर्मा ने सीहोर की जनता से किए वादे पर एक दिन बाद ही अमल करना शुरू कर दिया है। दरअसल, सांसद शर्मा आज रतलाम में रेलवे जीएम के साथ सांसदों की बैठक में शामिल हुए। बैठक के दौरान सांसद आलोक शर्मा ने प्रयागराज ट्रेन के स्टापेज की मांग रखी। सांसद शर्मा के अनुसार सीहोर रतलाम रेल मंडल में आता है। सीहोर की जनता की मांग थी कि परिवार में परिजनों की अंत्येष्टि के लिए प्रयागराज जाना पड़ता है, लेकिन सीहोर में प्रयागराज की ट्रेनों का स्टापेज नहीं है। जनता की भावना को ध्यान में रख प्रयागराज ट्रेन के स्टापेज की मांग रखी है।
गौरतलब है कि एक दिन पहले गुरुवार को सांसद आलोक शर्मा जिला मुख्यालय सीहोर के दौरे पर आए थे। इस दौरान सांसद शर्मा रेलवे स्टेशन भी गए थे। इस दौरान प्लेट फार्म पर फैली गंदगी देख वह भडक़ गए और उन्होंने सीहोर रेलवे अधीक्षक पर नाराजगी जताई। सांसद बोले कि यहां साफ सफाई व्यवस्था ठीक नहीं है। सीढिय़ों पर डस्ट है, गंदगी फैली हुई है। प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी पूरे देश में साफ सफाई व्यवस्था पर ध्यान दे रहे हैं, आप भी ध्यान रखो, सार्वजनिक स्थलों पर कोई पान की पीक थूके नहीं, जुर्माने का प्रावधान है, आप जुर्माना कीजिए। निरीक्षण के दौरान जागरुक नागरिकों ने सांसद आलोक शर्मा को बताया कि सीहोर रेलवे स्टेशन प्रयागराज ट्रेन का स्टापेज नहीं है। यदि इस ट्रेन का स्टापेज होता है सुविधा होगी। सांसद शर्मा ने दूसरे दिन शुक्रवार को ही शहरवासियों की इस मांग को रेलवे की मीटिंग में रख प्रयागराज एक्सप्रेस के स्टापेज की बात कही।