सीहोर। जिले की बुदनी विधानसभा क्षेत्र के भैरूंदा में शास्त्री कालोनी की पहचान बनी लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा 50 साल बाद अपने स्थान से परिवर्तित स्थान पर लगेगी। नगर परिषद द्वारा इस स्थान पर कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया जा रहा है, जिस स्थान पर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा लगी है, वहां अब दुकान का निर्माण कर दिया गया है। नतीजतन अब यहां से पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा को हटाकर अन्य स्थान पर स्थापित की जाएगी।
फिलहाल निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स में ही पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा को पन्नी से ढांका गया है, जब इस बात की जानकारी जिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती को लगी तो वह एक दिन शुक्रवार को भैरूंदा स्थित निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स पहुंचे. कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती ने मौके पर से ही नगर परिषद सीएमओ को फोन लगाया और कहा कि सीएमओ साहब...शास्त्री कालोनी में कॉम्प्लेक्स बन रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की यहां मूर्ति है। पहले मूर्ति अच्छे से सम्मान के साथ लग जाती थी, इसके बाद निर्माण होता तो ठीक रहता। इसके जवाब में नगर परिषद सीएमओ ने कहा कि 15 दिन में प्रतिमा को ससम्मान स्थापित कर दिया जाएगा।