कोतुहल बना अस्पताल का 40 नंबर कमरा...


सीहोर।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती द्वारा अस्पताल के 40 नंबर पर कमरे को लेकर लगाए गए आरोपों के बाद से यह 40 नंबर कमरा कोतुहल बन गया है। अस्पताल में आने वाले व हल्की सी भी राजनीति में रुचि रखने वाले लोग एक बार अस्पताल के 40 नंबर कमरे की तरफ जाकर जरुर देख रहे हैं। 

गौरतलब है कि बीते दिनों कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती द्वारा अस्पताल को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि जिला अस्पताल के कुछ डॉक्टर-कर्मचारियों ने जिला अस्पताल के 40 नंबर कमरे को बार बनाकर रख दिया है। इस कमरे में अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारी दारू पीते हैं और इसके बाद मरीजों का इलाज करते हैं। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती ने कहा कि जिला अस्पताल प्रबंधन निरकुंश हो गया है। आए दिन अस्पताल में स्टॉफ सर फुटब्बल कर रहा है। लिफ्ट बंद पड़ी है।  इधर कांग्रेस जिलाध्यक्ष के आरोपों के बाद बीजेपी नेताओं ने पलटवार किया था। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष भाजपा के वरिष्ठ नेता जसपाल सिंह अरोरा ने कहा था कि सीएम मोहन यादव सख्त प्रशासक हैं, उनके बारे में पूरे प्रदेश और देश को पता है। कहीं कोई अव्यवस्था होगी तो ठीक करना हम कार्यकर्ताओं को भी आता है। यदि कोई शराब पी रहा है तो मुझे बताए मैं खुद स्वयं देख लूंगा। हां सफाई व्यवस्था की कई बार शिकायतें आ रही हैं। सफाई व्यवस्था गड़बड़ है, क्योंकि सैकड़ों मरीज आते हैं, जिसकी वजह से अव्यवस्था हो सकती है। लेकिन यह शराब वाली बात कहना बिल्कुल ही गलत है। इसी तरह मंडल अध्यक्ष सुदीप प्रजापति ने भी कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुजराती से प्रमाण प्रस्तुत करने या फिर माफी मांगने की बात कही थी। इधर इन आरोपों-प्रत्यारोप के चलते अस्पताल का 40 नंबर कमरा सुर्खियों में आ गया है। अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीज व उनके परिजन यदि हल्की सी भी राजनीति में रुचि रखते हैं तो वह एक बार अस्पताल के 40 नंबर कमरे को देखने जरुर पहुंच रहे हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने