सीहोर। प्रदेश सहित जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का कार्य जारी है। सीहोर विधायक सुदेश राय को शिकायत मिली थी कि किसानों को परेशानी हो रही है। शिकायत मिलते ही विधायक सुदेश राय मौके पर पहुंच गए और उन्होंने इस कार्य में लगे कर्मचारियों को सख्त लहजे में कहा कि दादागिरी कर रहे हो।
विधायक राय ने मौके पर पहुंचकर किसानों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। विधायक राय ने कर्मचारियों को निर्देश दिए कि किसानों की सभी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाए और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। किसानों की तकलीफ मेरी अपनी तकलीफ है, उनकी मेहनत का सम्मान हो, यही मेरी प्राथमिकता है।