अब आईएएस प्रवीण सिंह को फली सीहोर की धरती...

सीहोर। मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री व भारत सरकार के केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का गृह जिले सीहोर पर कुछ अटूट ही विश्वास है। या यूं कहे कि ये सीहोर की धरती प्रशासनिक अफसरों के लिए खासी फलदायी है और सीहोर जिले में सेवाएं देने वाले अफसरों की तरक्की निश्चित है। यह एक बार फिर से साबित हो गया, जब सीहोर में कलेक्टर रहे प्रवीण अढ़ाइच को केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का विशेष सहायक बनाया गया। 

प्रदेश की सत्ता में जिले की बुदनी के जैत से निवासी शिवराज सिंह चौहान के सीएम बनने के बाद से सीहोर जिले का स्थान पूरे प्रदेश में अलग ही रहा। शिवराज सिंह चौहान के सीएम रहते करीब साढ़े 16 साल तक यह जिला पूरे प्रदेश में हाईप्रोफाइल जिला माना जाता रहा और अब शिवराज सिंह चौहान केन्द्र में कृषि मंत्री हैं, ऐसे में अब भी यह जिला खास ही है। इस जिले की खास बात यह है कि सीहोर जिला आईएएस और आईपीएस अफसरों के लिए भी काफी फलदायी है। इस जिले में सेवाएं देने वाले अफसर हमेशा तरक्की की सीढ़ी पर ही चढ़ते नजर आए हैं।

अब प्रवीण सिंह को विशेष जिम्मेदारी

सीहोर जिले में अपनी सेवाएं देने वाले अफसरों को विशेष पहचान ही मिली है। अब सीहोर में कलेक्टर रहे


प्रवीण कुमार सिंह को केन्द्रीय कृषि और किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान का विशेष सहायक बनाया गया है। वर्ष 2012 बैच के आईएएस श्री सिंह को विशेष सहायक बनाने के आदेश कार्मिक मंत्रालय के डीओपीटी (डिपार्टमेंट आफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग) द्वारा किए हैं। प्रवीण सिंह की पोस्टिंग केंद्र में उप सचिव स्तर के अधिकारी के रूप में की गई है। 

इन अफसरों को मिली विशेष पहचान

सीहोर जिले में अपनी सेवाएं देने वाले अफसरों को हमेशा विशेष पहचान ही मिली है। बात वर्ष 2005 से करें तो शिवराज सिंह चौहान ने बतौर मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण किया था। सीएम का पद संभालने के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में वर्ष 2006 में सीहोर जिले की कमान कलेक्टर राघवेंद्र सिंह को दी थी। करीब 2 साल यानि 2008 तक राघवेंद्र सिंह सीहोर में कलेक्टर रहे। इसके बाद वह कई अहम जिले व अहम पदों पर रहे। वर्तमान में आईएएस अफसर राघवेंद्र सिंह सीएम डॉ. मोहन यादव की टीम का जरुरी हिस्सा हैं। 

आईएस सुदाम खाड़े...

अब बात आईएएस अफसर सुदाम खाड़े की करते हैं तो वह तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में सीहोर जिले के कलेक्टर रहे। करीब 9 साल पहले देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सीहोर जिले का दौरा हुआ, उस समय सीहोर के कलेक्टर सुदाम खाड़े ही रहे। आईएएस अफसर श्री खाड़े की सूझ-बूझ व नेतृत्व क्षमता के बल  पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दौरा सफल हुआ। आयोजित किसान सम्मेलन में 5 लाख से ज्यादा किसान शामिल हुए। सीहोर से जाने के बाद श्री खाड़े लगातार ऊंचे पदों पर आसीन रहे। वर्तमान में वह प्रदेश के जनसंपर्क आयुक्त होने के साथ ही प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव की टीम का अहम हिस्सा हैं।  

एएसपी समीर यादव...

बात पुलिस महकमे की करें तो पुलिस महकमे में भी सीहोर जिले की कमान संभालने वाले अफसरों को प्रदेश में बड़ी जिम्मेदारी ही मिली है। विगत दो साल पहले तक सीहोर जिले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रहे समीर यादव वर्तमान में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सुरक्षा व्यवस्था का नेतृत्व कर रहे हैं। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने