शिक्षक सतीश त्यागी-प्राचार्य जायसवाल ने संवार दिया स्कूल

सीहोर। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना (एमडीएम) के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला पंचायत सीईओ डॉ. नेहा जैन द्वारा सप्ताह के प्रति गुरुवार को योजना से संबंधित सभी गतिविधियों की समीक्षा की जा रही है। जिला पंचायत सीईओ डॉ. नेहा जैन द्वारा विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जिला परियोजना समन्वयक एसएसएए जिले के सभी विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक, योजना प्रभारी बीएसी, जनपद पंचायतों के योजना प्रभारी तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले शाला प्रभारियो से चर्चा कर दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं।

जिला पंचायत सीईओ डॉ. नेहा जैन ने बताया कि इछावर विकासखण्ड स्थित शासकीय माध्यमिक शाला लसुडिय़ाकांगर की प्रधानाध्यापक सोनिका जायसवाल ने स्कूल के सहयोगी स्टाफ तथा विद्यार्थियों के साथ मिलकर शाला भवन को सुसज्जित किया तथा बिना शासन की राशि के भवन की साज-सज्जा पेंटिंग कार्य, बिजली फिटिंग, शाला भवन में पानी सप्लाई के लिए मोटर लगाने के साथ ही पीएम पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत पोषण वाटिका का निर्माण कराया। जिला पंचायत सीईओ डॉ. नेहा जैन ने इस कार्य की सराहना करते हुए जायसवाल, स्कूल स्टॉफ एवं विद्यार्थियों को बधाई दी है।


कूड़े के स्थान पर बनाई पोषण वाटिका

जिला पंचायत सीईओ डॉ. नेहा जैन ने बताया कि जिले के ग्राम महुआखेड़ा तकीपुर में पदस्थ शिक्षक सतीश त्यागी, उनके सहयोगी स्टाफ एवं शाला के विद्यार्थियों एवं रसोईयों द्वारा ऐसा ही एक सराहनीय कार्य किया गया है। पीएम पोषण शाक्ति निर्माण के तहत भोजन में उपयोगी सब्जी ताजी एवं कीटनाशक मुक्त मिलेए इसके लिए उन्होंने कूड़े के स्थान पर पोषण बाटिका का निर्माण किया, जिससे ताजी एवं हरी सब्जियां उत्पादित हो रही हैं। जो शासकीय माध्यमिक शाला बंद होने की कगार पर था, शिक्षकों के प्रयास से स्कूल में अब विद्यार्थियों की संख्या 105 हो गई है। जिला पंचायत सीईओ डॉ. नेहा जैन ने इस कार्य की सराहना करते हुए श्रीमती जायसवाल, स्कूल स्टॉफ  एवं विद्यार्थियों को बधाई दी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने